एसबीआई बैंक घोटाला,डेढ़ लाख का गबन

रिपोर्ट- अमर सदाना छत्तीसगढ़

राजनांदगांव-छत्तीसगढ़ :राजनांदगांव शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर रंगकठेरा में खोले गए ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक दौरा एक करोड़ से अधिक की जमा राशि को डकारने का मामला समाने आया है ,संचालक  ने ही ग्राहकों के जमा रुपए कोगबन कर दिया ,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना सम्बन्धित पुलिस थाना में दी है। पुलिस ने इस मामले में ग्राहक सेवा केंद्र के मुख्य आरोपी  संचालक ईश्वर डोंगरे को  गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़े :महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाराष्ट्र के परली, वैद्यनाथ में दर्शन के लिय भक्तीमय वातावरण मे उमड़ी भीड।

राजनांदगांव से 10 किलोमीटर दूर ग्राम रंगकठेरा में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव की एक महिला अपने अकाउंट से पैसा निकालने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पहुंची तो उसे पता चला कि उसके खाते में एक भी पैसा नहीं है और उसका पैसा यहां कार्यरत कर्मचारी ने निकाल लिया है जिसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी फिर ग्रामीणों अपने अपने खाते की जांच की तो पता चला कि लगभग सभी ग्रामीणों के खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं और उनके खाते में जीरो बैलेंस है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोष की स्थिति देखने को मिल रही है ।

ये भी पढ़े :राज्य के सांसद और विधायक ने सीएम त्रिवेन्द्र रावत के काम की तारीफ की…

ग्रामीणो का कहना है कि ग्राहक सेवा केंद्र में लगभग 10 से 12  गांव के रुपए जमा होते हैं और यहां लगभग 5 से 6 हजार खाता है, जिसकी राशि लगभग एक करोड़ के आसपास की है। ग्रामीणों ने बताया कि वह अपनी अपनी मेहनत का एक-एक पैसा जोड़कर और कुछ ग्रामीणों ने अपने खेत बेचकर बच्चे की पढ़ाई लिखाई और शादी के लिए रुपए जमा किए थे जो कि अब एक ही झटके में उनके हाथ से निकल गए हैं। ग्रामीणों ने यह बताया कि जब पैसा निकालने ग्राहक सेवा केंद्र जाते थे तो वहां बैठे कर्मचारी उन्हें बाला फुसलाकर सिर्फ ब्याज का पैसा ले जाने की बात कहते थे और मूलधन को अभी रहने दो और ब्याज बढ़ने दो कहकर उन्हें वापस लौटा देते थे।

ये भी पढ़े :भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट से लिया संन्यास

गांव के ही ग्रामीण का कहना है कि उनके परिवार में शादी चल रही है और वह अपना पैसा डेढ़ लाख रुपए निकालने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र आया हुआ था लेकिन यहां ताला लगा होने के कारण उसे बैरंग लौटना पड़ा जिससे बाद उन्होंने खाते की जांच की तो पता चला कि उनके खाते में एक भी रुपया नहीं है जिसके बाद कुछ ग्रामीणों के साथ ग्रामीण ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी को मौके पर लाया गया तो ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी का कहना था कि मैंने पैसा गबन कर लिया है और मेरे पास पैसा नहीं है यदि आप लोग दबाव पर आओगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा जैसी बात करने लगा जिसके बाद पुलिस ने उक्त कर्मचारी को लालबाग थाना में पूछताछ के लिए ले गए है।

ये भी पढ़े :कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन, PAK आर्मी का एक जवान मारा गया

वहीं इस पूरे मामले पर लाल बाग थाना टीआई आशीर्वाद रहटगावकर का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई है कि ग्राहक सेवा केंद्र में कर्मचारियों के द्वारा उनके खातों से पैसे की राशि निकाल ली गई है जिसकी जांच करने के लिए गांव आए हुए हैं और इस मामले में  मुख्य संचालक ईश्वर डोंगरे को  गिरफ्तार किया गया है और पुझताझ जारी है।

LIVE TV