एसपी ने सिपाहियों के साथ किया मॉर्निंग वॉक,  कई पुलिसकर्मी  दिखे अनफिट 

ललितपुर।  पीएम मोदी के फिट इंडिया को साकार करने के उद्देश्य से अपने सिपाहियों को स्वस्थ्य और फिट रखने के लिए ललितपुर के एसपी ने अपने सिपाहियों के साथ मॉर्निग वॉक किया.

एसपी

इस दौरान कई सिपाही हांफते नजर आए. दरअसल ललितपुर अधीक्षक मिर्जा मंजर वेग हर शुक्रवार के दिन सभी पुलिस कर्मियों सीओ और कोतवाल के साथ पुलिस कर्मियों को फिट रखने के लिए मॉर्निंग वॉक के साथ शारीरिक व्यायाम कराते है.

एक बार फिर लाइमलाइट में आई नेहा. जानिए आखिर क्यों लोगों ने जम कर किया ट्रोल

जिससे की वह फिट रह सके. इसी दौरान कई पुलिस कर्मी बीच मे ही हांफते नजर आए.  वही एसपी लगातार व्यायाम करते नजर आए..सिपाहियों के सवाल पर एसपी ने कहा की सिपाहियों को फिट और स्वस्थ्य रहने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

इसमें किसी के साथ जोर जबरजस्ती नही की जा रही है.

LIVE TV