एसओ ने थानें सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिपाही की पत्नी ने सीएम से की शिकायत

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा

उधम सिंह नगर– कानून की रक्षा करने वालों पर ही लगा कानून तोड़ने का आरोप नेपाल बॉर्डर से सटे झनकईया थाने के थानाध्यक्ष पर अपने ही थाने के सिपाही को बुरी तरह पीटने का लगा आरोप। सिपाही की पत्नी द्वारा सीएम पोर्टल और डीजीपी से शिकायत के बाद पूरे मामले पर बैठी जांच।

उधम सिंह नगर जनपद के नेपाल बॉर्डर से लगे थाने झनकईया के थानाध्यक्ष प्रदीप राणा पर थाने गई सिपाही को पीटने का लगा आरोप। पीड़ित सिपाही मोहन नेगी की पत्नी ने डीजीपी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कराई दर्ज। झनकईया थानाध्यक्ष प्रदीप राणा पर सिपाही मोहन नेगी की पत्नी ने सीएम पोर्टल और डीजीपी को शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति जो जनकईया थाने में तैनात थे।

थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है थानाध्यक्ष के घर में चौकीदार काम करता है वह चौकीदार नेपाल तस्करी कराने का काम करता है। एक दिन रात 1 बजे जब चौकीदार तस्करों को पुलिस की लोकेशन बता रहा था जिसे उन्होंने देख लिया और उन्होंने इसकी शिकायत चौकी इंचार्ज से की। चौकी इंचार्ज ने पूरा मामला थानाध्यक्ष को बताया जिस पर थाना अध्यक्ष प्रदीप राणा इतने नाराज हो गए कि उन्होंने मेरे पति मोहन नेगी पर गलत आरोप लगाकर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की।

भाजपा विधायक बोले- मुझे पुलिस पर कोई भरोसा नहीं, ये बदमाशों के आगे लाचार है

और उनकी गलत रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को भेज उन्हें लाइन हाजिर करा दिया। वहीं इस पूरे मामले में अब जांच बैठा दी गई है अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिचा ने बताया कि इस पूरे मामले पर एसएसपी ने संज्ञान ले लिया है। और खटीमा सीओ को जांच दे दी गई है जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV