एवरेस्ट पर पहुँच रहे इतने लोग की लग रहा वहां जाम, अब तक हुई 10 लोगों की मौत !…

पिछले एक हफ्ते में दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर पर चढ़ने की कोशिश में 10 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है. पर्वतारोहण अभियान के आयोजकों के मुताबिक आयरलैंड और ब्रिटेन के एक-एक पर्वतारोही की भी मौत हो गई है.

ब्रिटिश पर्वतारोही रॉबिन फिशर (44) शनिवार सुबह शिखर पर पहुंचे, लेकिन ढलान से महज 150 मीटर नीचे उतरने पर वो गिर गए.एवरेस्ट परिवार एक्सपेडिशन के मुरारी शर्मा ने कहा, ‘हमारे गाइड ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन उनकी (फिशर) जल्द ही मौत हो गई.’

पहाड़ के उत्तरी तिब्बत की तरफ, 56 साल के आयरिश व्यक्ति की शुक्रवार सुबह मृत्यु हो गई. उनके अभियान आयोजकों ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में इसकी पुष्टि की.

बता दें कि एवरेस्ट पर भारत के चार और अमेरिका, ऑस्ट्रिया और नेपाल के एक-एक पर्वतारोही की मौत पिछले एक सप्ताह में हो चुकी है. इसके अलावा एक और आयरिश पर्वतारोही की मौत हुई है.

 

PM मोदी का घुमक्कड़ी अंदाज़ ! शपथ लेते ही जा सकते हैं इस देश की यात्रा पर …

 

क्यों हो रहा है माउंट एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम?

पिछले कुछ सालों में इस चोटी पर पहुंचने वालों की संख्या में भारी इज़ाफा हुआ है. दुनिया के हर कोने से पर्वतारोही यहां पहुंचते हैं, लेकिन चढ़ाई मौसम पर निर्भर करती है.

कई बार खराब मौसम के चलते लोगों को नीचे इंतज़ार करना पड़ता है. जबकि चोटी पर पहंचने के बाद भी लोगों को इंतज़ार करना पड़ता है.

जानकारों के मुताबिक एक हफ़्ते तक साफ़ मौसम होता है तो भीड़ नहीं होती है, लेकिन जब ये समय दो या तीन दिन का होता है तो भीड़ बढ़ जाती है.

 

क्या है मौत की वजह?

कई बार पर्वत को फतह करने की कतार में 200 से 300 लोग भी खड़े होते हैं. खतरनाक ठंढ और ऊंचाई के चलते कई लोग बीमार भी पड़ जाते हैं. 21 साल की भारतीय पर्वतारोही अनुजा वैद्या ने बताया कि उनकी टीम को एक घंटे से ज़्यादा का इंतज़ार करना पड़ा.

उन्होंने कहा, ”सबकुछ डरावना लग रहा था. काफी ठंढ थी और तेज हवाओं का झौंका चल रहा था. हमें लाइन में एक घंटे का इंतज़ार करना पड़ा.”

 

LIVE TV