पुलवामा आतंकी हमले के जवाबी एयर स्ट्राइक की आज पहली सालगिरह, इस दिन को पूरा देश रखेगा याद

पुलावामा आतंकी हमले का जवाब भारत की तरफ से एयर स्ट्राइक से किया गया था। आज उस एयर स्ट्राइक की पहली सालगिराह है।भारतीय वायु सेना के लिए आज दिन काफी महत्वपूर्ण है। बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक में वायु सेना के पूर्व चीफ बीएस धनोवा कहते हैं कि आज ऑपरेशन के एक साल बीतने पर हम काफी संतुष्‍ट हैं। यह हमारे देश के लिए सवर्ण अक्षरों में लिखा गया बेहद संतुष्ट दिन है। इससे हमने काफी कुछ सीखा।

पुलावामा आतंकी

पूर्व वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा, मूल रूप से यह हमारे ऑपरेशन करने के तरीके में एक बदलाव की तरह था. पाकिस्‍तान ने कभी सोचा भी नहीं था कि हम वहां एक आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर एयर स्‍ट्राइक कर सकते हैं, लेकिन हमने उसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

धनोवा ने यह भी कहा कि हम अपने दुश्‍मन देश को संदेश देना चाहते थे कि हम कहीं भी घुसकर मारने की क्षमता रखते हैं, चाहे आतंकी कहीं भी छुपकर बैठे हों. वहीं हम अपनी जमीन से भी उन पर हमला बोल सकते थे.

LIVE TV