एप्‍पल का नया धमाका, अब ट्विटर ऐप से लीजिए टीवी का लाइव मजा

एप्पलइलेक्ट्रानिक्स कंपनी एप्पल अब एक ट्विटर ऐप लेकर आने की तैयारी कर रही है। इस ऐप के जरिये यूजर्स अब लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ आने वाले एनएफएल गेम्स को भी खेल पाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह कमाल का ऐप लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचेगा।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के पीओके और बलूचिस्‍तान वाले बयान पर पाकिस्‍तान में कोहराम

एप्पल का टीवी ऐप

कंपनी इस ऐप को एप्पल टीवी के लिए लेकर आने वाली है। इस बात का खुलासा कंपनी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

कंपनी कुछ नया करने के मूड से इस बार यह ऐप टीवी पर पेश कर रही है। इसके बारे में कंपनी का कहना है कि बहुत से यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें स्मार्टफोन पर लाइव स्ट्रीमिंग देखना या गेम्स खेलना ज्यादा पसंद नहीं आता है। ज्यादातर लोग इन कामों के लिए टीवी को ज्यादा बेहतर समझते हैं।

यह भी पढ़ें : रियो ओलम्पिक : श्रीकांत ने कायम रखी उम्मीद, एथलीटों ने किया निराश

पिछले महीने ही ट्विटर ने अपने विरोधी फेसबुक को पछाड़ने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग और एनएफएल गेम्स के राईट ले लिए हैं। कंपनी का मानना है कि ये कंटेंट लोगों के रुझान को अपनी और खींचने में कारगर हैं।

कंपनी का कहना है कि इस ऐप के टीवी पर आ जाने से यूजर्स की संख्या में काफी इजाफा होगा। साथ ही साथ यह एप्पल के टीवी बिजनेस को भी नये आयाम तक पहुंचाएगा।

LIVE TV