चीन में बैन हुआ एपल आईफोन6 और आईफोन6 प्लस

एपल आईफोन6नई दिल्ली। एपल आईफोन के सबसे बड़े बाजार चीन से एपल को तगड़ा झटका लगा है। चीन की इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी अथॉरिटी के मुताबिक एपल आईफोन6 और आईफोन6 प्लस की डिजाइन चीन के एक स्मार्टफोन कंपनी की कॉपी हैं। ऐसे में टेक जाइन्ट एपल के आईफोन6 और आईफोन 6प्लस मॉडल को चीन में बैन कर दिया गया है।

एपल आईफोन6 के बैन से कंपनी को लगा झटका

बीजिंग इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी अथॉरिटी ने ये ऐलान किया है कि आईफोन और चाइनीज कंपनी Baili के बीच पेटेंट को लेकर विवाद बढ़ गया है। एपल की ओर से अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किय गया है।

एपल पर चीन के 100 प्लस ब्रांड का स्मार्टफोन की डिजाइन कॉपी करने का आरोप है। चीन ने अप्रैल में आईफोन के फेमस ऐप आईटोन्स मूवी और आईबूक्स स्टोर को बैन कर दिया था। आईफोन6 कंपनी का ऐसा मॉडल है जिसके लॉन्च ने कंपनी को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। इस आईफोन की बदौलत कंपनी ने पिछले साल दुनिया में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनकर सामने आई थी।

हाल ही में अमेरिकी बाजार सर्वेक्षण कंपनी आईसी इनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने इस अवधि में 8.15 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। इसके बाद एप्पल 5.16 करोड़ बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर है।

LIVE TV