एनआरसी मुद्दे पर केजरीवाल ने कही यह बात, क्या होगा मनोज तिवारी का पलटवार!

दिल्ली। दिल्ली में सीएम केदरीवाल ने किरायेदारों को अलग से मीटर लगाने की योजना का एलान किया है। इसके बाद भारतीय जनता पर्टी के नेता मनोज तिवारी पर चुटकी ली।

मनोज तिवारी

केजरीवाल जब अपनी प्रेस कांफ्रेंस कर लौट रहे थे तो जाते-जाते एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि मनोज तिवारी ने कहा है कि घुसपैठिए पत्रकारों पर हमले के लिए जिम्मेदार हैं, इस कारण दिल्ली में एनआरसी लागू होना चाहिए। इस पर आपका क्या कहना है?

केजरीवाल ने हंसते हुए कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है तो मनोज तिवारी वो पहले शख्स होंगे जिन्हें दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।

द फैमिली मैन: कश्मीर और बलूचिस्तान जैसे मुद्दों पर बनी वेबसीरीज़, लोगों ने कहा उम्मीद से बढ़कर है…

गौरतलब है कि असम में एनआरसी लागू होने के बाद से विभिन्न राज्यों के नेता अपने प्रदेश में एनआरसी लागू करने की मांग कर रहे हैं।

LIVE TV