द फैमिली मैन: कश्मीर और बलूचिस्तान जैसे मुद्दों पर बनी वेबसीरीज़, लोगों ने कहा उम्मीद से बढ़कर है…

धारा 370 हटने के बाद से कश्मीर में कई बदलाव देखे गए. इस मुद्दे पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. अब इस मुद्दे के साथ और कई अहम मुद्दों पर मनोज बाजपई की नई वेबसीरीज़ आई है जिसका नाम है ‘द फैमिली मैन. ये वेबसीरीज इन दिनों काफी चर्चा में है साथ ही दर्शकों के सोशल मीडिया पर अच्छे रिएक्शन आ रहे हैं. कोई कह रहा है एक दम उम्मीदों से अलग है. लेकिन इस सीरीज़ में कई ऐसे मसलों को छुआ गया है, जो आज के वक्त में बिल्कुल सही बैठते हैं. फिर चाहे जम्मू-कश्मीर में लगी हुई पाबंदियां हो या राष्ट्रवाद पर छिड़ी बहस हो या फिर 15 लाख के जुमले पर किया गया एक तंज ही क्यों ना हो.

family man

अमेज़न प्राइम पर हाल ही में आई ‘द फैमिली मैन’ में कुल दस एपिसोड हैं, जिनमें एक कहानी दिखाई गई है. मनोज बाजपेयी इस सीरीज़ में NIA के एक अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं. सीरीज़ में कुछ सीन या मुद्दे ऐसे उठाए गए हैं, जो आज के हालात से ठीक मेल खाते हैं.

eezdewuwsaic4sv_092519085938.jpg

कश्मीर का मसला

वेब सीरीज़ पूरी तरह से आतंकवाद पर आधारित है, जिसका सिरा मुंबई से शुरू होकर कश्मीर तक जाता है. मनोज बाजपेयी का किरदार मुंबई होते हुए दिल्ली फिर कश्मीर पहुंचता है. कश्मीर के सिरे को काफी बारीकी से दिखाया गया है, जिसमें किस तरह वहां पर जांच एजेंसी और स्थानीय पुलिस आतंकियों को तलाशती है और आतंकियों का एनकाउंटर किया जाता है. गांव वालों के द्वारा किसी आतंकी का बचाव करना, पुलिस पर पत्थरबाजी कर देना भी सीरीज़ में दिखाया गया है.

प्रियंका ने सलमान के साथ बिगड़े रिश्ते पर दिया ऐसा बयान, कहा-सलमान एक महान इंसान है

बलूचिस्तान

जम्मू-कश्मीर से जब से अनुच्छेद 370 को हटाया गया है, तभी से बलूचिस्तान के मसले पर भी बहस जारी है. भारत की ओर से इस मसले को बार-बार उठाया जाता है और पाकिस्तान पर निशाना साधा जाता है. सीरीज़ में इसी को भुनाया भी गया है कि दिखाया गया है कि किस तरह भारत की पकड़ बलूचिस्तान पर है, वहां भारत के एजेंट काम करते हैं. बलूचिस्तान के इलाके को पाकिस्तान में आतंकियों का अड्डा दर्शाया गया है.

गौरक्षक और बीफ

गौरक्षा और बीफ को लेकर पिछले पांच साल में भाजपा की सरकारें विपक्ष के निशाने पर आई हैं. इस मसले का इस्तेमाल कहानी में शानदार तरीके से किया गया है, फिर चाहे हिंदू नेताओं के भड़काऊ भाषण हों या फिर आतंकी हमले या बीफ के शक में कथित गौरक्षकों के द्वारा की गई हत्या.

राष्ट्रगान और मुस्लिम की पिटाई

सिनेमा घरों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान बजने पर काफी विवाद हुआ, लोगों में देशभक्ति का अलग ही जोश पैदा किया गया. लेकिन अगर राष्ट्रगान के दौरान कोई खड़ा ना हो, तो उसपर डर बना रहता है वो भी भीड़ का डर. इस भीड़ के डर को निर्देशक ने फिल्म में दिखाया भी है.

कॉलेज में छापे और एंटी नेशनल

कुछ छात्रों के द्वारा की जा रही संदिग्ध गतिविधियों के शक पर एक स्कूल में पुलिस के द्वारा छापे मार देना और फिर छात्रों को एंटी नेशनल बता देना. सीरीज़ में इस मसले को काफी सही तरीके से भुनाया गया है, सीरीज़ का ये हिस्सा आपको दिल्ली की JNU में हुए नारेबाजी के विवाद की याद दिलाता है.

इसे देखना मत भूलना…

सीरीज़ में एक सीन है, जहां मनोज बाजपेयी और गुल पनाग श्रीनगर की मशहूर लालचौक पर रात को चाय पी रहे हैं. इसी दौरान चर्चा चलती है घाटी में सेना की मौजूदगी पर.

मनोज बाजपेयी को जवाब देते हुए गुल पनाग कहती हैं, ‘अफस्पा के दम पर हम कुछ भी कर सकते हैं, नतीजा उनकी तरफ से अटैक होता है और हम कर्फ्यू लगाते हैं. उनको दबाया जा रहा है, कीमत बच्चों को चुकानी पड़ रही है. किसी को खुलकर आज़ादी से जीने ना देना, अगर जुल्म नहीं है तो क्या है? इस खेल में कई खिलाड़ी हैं जिनमें पाकिस्तान-ISI-नेता-राज्य सरकार और केंद्र की सरकारें शामिल हैं, समझ नहीं आता कि क्या हो रहा है लेकिन पिसती सिर्फ कश्मीर की जनता ही है. अगर उनके नजरिए से देखो तो हमारे में और आतंकियों में फर्क ही क्या है’.

LIVE TV