स्वाइन फ्लू से पीड़ित म्यांमार की मानवीय सहायता करेगा चीन

एच1एन1 इन्फ्लूएंजाबीजिंग। म्यामांर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एच1एन1 इन्फ्लूएंजा के चलते अभी भी 200 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार समाचार पत्र के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यांगून शहर के बच्चों के अस्पताल में भर्ती दो और मरीजों की मौत होने की पुष्टि की है। इस बीच चीन ने म्यांमार में फैले इस फ्लू को नियंत्रित करने के लिए सहायता देने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:-स्पेन मोटर साइकिलिंग दिग्गज खिलाड़ी एंजेल निएटो का निधन

चीन की सरकार एच1एन1 इन्फ्लूएंजा के प्रसार को रोकने के लिए म्यांमार को मानवीय सहायता दे रही है। शुक्रवार को चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि मंत्रालय अन्य सरकारी विभागों के साथ काम करेगा ताकि रोग नियंत्रण की आपूर्ति की जा सके क्यूंकि म्यांमार को शीघ्र मदद की जरूरत है।

21 जुलाई से एच1एन1 फ्लू से म्यांमार में 13 मौतें हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:-व्हाइट हाउस का किया जाएगा नवीनीकरण, पूरी हुई तैयारियां

म्यांमार के सांसदों ने महामारी के प्रसार के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के लिए सरकार से आग्रह किया है।

LIVE TV