एक महज पांच साल के बच्चे के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत कि, रुह कांप जाएगी  

REPORT -VINEET TIWARI

हमीरपुर।यूपी के हमीरपुर जिले में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब कोचिंग के लिये घर से निकले एक 5 वर्षीय बच्चे का आज शव चेक ड्रम में पड़ा मिला , परिजन अपने बच्चे की अपहरण कर हत्या करने का शव जाहिर कर रहे है वही मौके में पहुची पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

हमीरपुर

मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के कैथा गांव का है जहां रहने वाले करन जाटव का 9 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कक्षा 5 का छात्र था,जो कल अपने घर से गांव में ही कोचिंग पढ़ने के लिए निकला था ,लेकीन वो कोचिंग से वापस घर नही है ,परिजनों ने उसके ढूढ़ने की हर सम्भव कोशिश की लेकीन उसका कोई सुराग नही मिला और आज उसका शव गांव के बाहर बने चेक ड्रम में  पड़ा मिला,जिनके सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।

गाजियाबाद में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

बच्चे के शव मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और शव कों कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है ,फिलहाल पुलिस भी इसे रंजिश वश अपहरण कर हत्या करने के मामले से जोड़ कर देख रही है ।

 

 

LIVE TV