एक दूसरे पर मिसाइल दगाने की तैयारी में भारत और पाक

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बीते महीने जारी तनाव नियंत्रण से बाहर हो गया था, जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन देखा जाये तो अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के मध्यस्थता करने से ये बड़ा खतरा टल गया। वही घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले पांच सूत्रों ने ये बात कही है।

 

भारत

जहां पश्चिमी राजनयिकों और इस्लामाबाद, दिल्ली एवं वाशिंगटन के सरकारी सूत्रों का कहना है कि एक समय पर भारत ने पाकिस्तान को छह मिसाइल दागने की धमकी दी थी, इसपर इस्लामाबाद ने कहा था कि वह भारत की एक मिसाइल का जवाब तीन मिसाइल से देगा।

Video :- सुर्खियों से आगे : जनसंख्या से जुड़े अनोखे फैक्ट…

बता दें की जिस तरह से दो परमाणु देशों के बीच तनाव बढ़कर युद्ध की स्थिति तक पहुंच रहा था, उससे साफ पता चल रहा था कि कश्मीर दुनिया में अभी भी एक खतरनाक मुद्दा बना हुआ है। ये भी साफ नहीं है कि मिसाइल में और भी हथियारों को शामिल करने की बात थी या नहीं लेकिन उन्होंने वाशिंगटन, बीजिंग और लंदन में आधिकारिक हलकों में अड़चन पैदा जरूर कर दी थी।

खबरों के मुताबिक सारे घटनाक्रमों को एक साथ जोड़ा जिससे पता चला कि 2008 के बाद से ये दक्षिण एशिया में आया सबसे गंभीर सैन्य संकट था। पुलवामा हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों पर हवाई हमले किए। इसके अगले दिन पाकिस्तान ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला कर दिया। जिसके बाद तनाव और भी बढ़ गया।

27 फरवीर को पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में आ गए थे। जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान गिरा दिया। पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने गिराया था।हालांकि इस दौरान अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया और वह खुद को बचाने के लिए पैराशूट से नीचे आए। लेकिन वह पाकिस्तान की धरती पर उतरे। वहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के करीब 60 घंटे बाद अभिनंदन को रिहा किया गया।

घटनाक्रमों की जानकारी रखने वाले पश्चिमी राजनयिकों और भारतीय सरकार के सूत्रों ने रॉयटर्स से कहा कि भारतीय पायलट को हिरासत में लिए जाने के बाद भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के आईएसआई के प्रमुख आसिम मुनीर से बात की और कहा कि पायलट के हिरासत में लिए जाने के बाद भी भारत आतंकवाद से मुकाबले के अपने अभियान से पीछे नहीं हटेगा।

डोभाल ने मुनीर से कहा कि भारत की लड़ाई आतंकी संगठनों से है जो पाकिस्तान की धरती पर आजादी से काम कर रहे रहे हैं। उन्होंने कहा था कि भारत आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वही इस्लामाबाद में पाकिस्तान सरकार के मंत्री और पश्चिमी राजनयिकों ने पाकिस्तान में भारत द्वारा छह मिसाइल दागने की धमकी की बात स्वीकार की लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि किसने धमकी दी और किसे धमकी मिली। लेकिन मंत्री ने कहा कि लड़ाई वाली स्थिति के दौरान भारत और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी एक दूसरे के संपर्क में थे। और अभी भी दोनों बातचीत कर रहे हैं।

पहचान ना बताने की शर्त पर मंत्री ने रॉयटर्स को बताया कि पाकिस्तान कई अन्य लांच करके भारत की किसी भी मिसाइल का मुकाबला कर सकता है। मंत्री ने कहा, “हम कहते हैं अगर आप एक मिसाइल दागते हैं तो हम तीन दागेंगे। भारत जो भी करेगा हम उसका तीन गुना अधिक करेंगे।”

रॉयटर्स से सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि डोभाल के कार्यालय ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। वहीं पाकिस्तान की ओर से मिसाइल दागने की धमकी को लेकर भारत को कोई जानकारी नहीं है। रॉयटर्स के अनुरोध के बाद पाकिस्तान की सेना ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय और मुनीर ने भी कुछ नहीं कहा है।

 

 

LIVE TV