एक दिन में कोरोना के 1055 नए मामले साथ ही मरने वालों की संख्या पहुंची 60 के पार

नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से 1055 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही एक दिन में 62 लोगों की मौत हो गई है। देशभर में कोरोना के 29,000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले हैं।

 

कोरोना

पश्चिम बंगाल में 69 वर्षीय एक डॉक्टर का निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे। पश्चिम बंगाल आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने उनके लिए राजकीय सम्मान की मांग की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई है.

आज का राशिफल, 28 अप्रैल 2020, दिन – मंगलवार

जो अब तक सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय हैं, 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 934 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

LIVE TV