एक तरफा प्यार में सिपाही की हत्या या आत्महत्या! गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी

भदोही: भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-प्रयागराज रेल मार्ग स्थित सराय जगदीश रेलवे हाल्ट पर चंदौली के थाना क्षेत्र बबुरी के गांव निवासी और भदोही के कोईरौना थाने पर तैनात सिपाही विनय कुरील का शव अबूझ हाल में रेलवे ट्रैक किनारे मिलने से पुलिस महकमें में भूचाल आ गया। पुलिस इसे एक तरफा प्यार में आत्महत्या मान रही है तो परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। बहरहाल, एसपी ने मामले की जांच कराने की मांग की है।

कोइरौना थाने पर तैनात रहे सिपाही विनय कुरील अपने चार अन्य पुलिसकर्मी व महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस स्टाफ के ही विनय के अलमउ हाल्ट के पास किराए के आवास पर जन्म दिवस समारोह में शामिल होने गए थे । सूत्रों की माने तो विनय कुरील एक महिला पुलिसकर्मी से प्यार करता था ।

यह प्यार एक तरफा बताया जा रहा है। इस बीच थाने पर लौटते समय चौरी- चौरा एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के बाद उसका शव रेल ट्रैक के किनारे मिला। इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। गोपीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया ।

खानापूर्ति कर जेल से निकले डीएम! जानें पूरा मामला

विनय की मौत हत्या और आत्महत्या की गुल्थी में तब उलझ गयी, जब चंदौली से पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जता दी। एसपी ने इसे एक तरफा प्यार बताते हुए पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। बताते चले कि विनय कुरील वर्ष 2018 बैच में पुलिस जवान के रूप में तैंनात रहा।

LIVE TV