भगवान का चमत्कार मानकर लोग, इस एक आंख वाली गाय की रात-दिन कर रहे है पूजा

भगवान का चमत्कार मानकर लोग, इस एक आंख वाली गाय की रात-दिन कर रहे है पूजा

स्थानिय लोगों का मानना है कि ये भगवान का रूप हैं, जो उनके जिले में जन्मे हैं.

इसीलिए इस गाय के बछड़े को गांव वाले दिन-रात पूज रहे हैं.

इस गाय के मालिक का कहना है कि जब से बछड़ा उनके घर में जन्मा है, हर रोज़ लोगों की भीड़ इसके दर्शन करने आ रही है.

लोग इसे भगवान का चमत्कार मानकर इसकी पूजा कर रहे हैं.

अगर विज्ञान की मानें तो इस बछड़े को साइक्लोपिया (Cyclopia) है, जो कि एक रेयर डिसॉर्डर है.

शाह आईएएस को छोड़कर राजनीति में होंगे शामिल

ऐसी बीमारी सिर्फ जानवरों में ही नहीं बल्कि इंसानों को भी होती है.

इसमें मां के गर्भ में बच्चे की आंख और मुंह का कुछ हिस्सा पूरी तरह से डेवेलप नहीं हो पाता.

इस स्थिति के साथ पैदा होने वाले बच्चों में सांस लेने और दिमाग से जुड़ी परेशानियां होती हैं.

ऐसे बच्चे लंबे समय तक नहीं जी पाते.

LIVE TV