एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद हंगामा और लाठीचार्ज, केस दर्ज

रिपोर्ट- अनुराग पाल
रूद्रपुर – काशीपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद हंगामा कर जाम लगा रहे मृतक के परिजनों व अन्य लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया तथा जाम खुलवाया।

एक्सीडेंट
वीओ- दरअसल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के पास ग्राम शरीफ नगर के रहने वाला राहुल पुत्र सुशील कुमार महुआ खेड़ा गंज स्थित अडोरा टेक्स रिजवान फाइबर लिमिटेड नमक फैक्ट्री में अपने काशीपुर में रहने वाले मित्र बैलजूड़ी मोड़ के रहने वाले गौरव शर्मा पुत्र चंद्रसेन शर्मा के साथ कार्य करता है।

बीते रोज अपनी स्विफ्ट समाप्त करके दोनों कंपनी की बस से काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर पर उतरे थे जहां से राहुल अपने दोस्त की बाइक से अपने घर के लिए निकला था तभी ठाकुरद्वारा की तरफ जाते समय ढेला पुल के पास अज्ञात वाहन ने राहुल को टक्कर मार दी जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर, रत्न जड़ित खिलौने हो रहे तैयार

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मृतक राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया। इसी बीच ढेला पुल पर मृतक के परिजन सूचना पाकर पहुंच गए तथा उन्होंने जाम लगा दिया तथा जमकर हंगामा काटा जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

 

LIVE TV