एकजुट होकर फिल्म इंडस्ट्री ने मीडिया ट्रायल के खिलाफ खोला मोर्चा

बॉलीवुड के निर्माताओं की प्रॉड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया सहित चार एसोसिएशन और 34 फिल्म निर्माताओं ने अर्णब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, उनके चैनल रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के राहुल रविशंकर के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस याचिका में बॉलीवुड के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणी को रोकने की मांग की है।

आपको बता दें,  बॉलीवुड के निर्देशक करण जौहर, शाहरुख खान, सलमान खान, विशाल भारद्वाज, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, जैसे कई सितारों के प्रोडक्शन हाउस और स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन ने एक साथ मिलकर दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं बताया जा रहा है कि, इस याचिका में कहा गया है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनमें काम कर रहे लोगों पर अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियां करने के साथ उन पर मीडिया ट्रायल किया गया है।

इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और फिल्म निर्माता टीपी अग्रवाल ने बॉलीवुड के इस कदम की सराहना करते हुए कहा है कि, “हमें खुशी है कि बॉलीवुड ने ये कदम उठाया है। बहुत पहले ही ये फैसला लेना चाहिए था। किसी एक दो की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बदनाम कर दिया मीडिया ने। सबको एक साथ मिलकर इन पत्रकारों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और आवाज उठानी चाहिए।”

LIVE TV