एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर वित्त मंत्री आज करेंगे बैठक, इतने करोड़ पार कर चुका घाटा

एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बड़ी बैठक करेंगी. एअर इंडिया को पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में 8,400 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा हुआ था. इसके बाद सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि सरकार एअर इंडिया का निजीकरण को लेकर सक्रिय है.

एयर इंडिया

PAK एयरस्पेस बंद होने से 491 करोड़ का नुकसान

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2 जुलाई तक एअर इंडिया को पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से 491 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले फरवरी में बालाकोट स्ट्राइक के बाद अपने एयरस्पेस बंद कर दिए थे, इसे जुलाई में खोल दिया गया था.

बड़ी खबर : अब नहीं भरना होगा भारी भरकम चालान, मोटर वाहन अधिनियम में मिलेगी राहत

उसके बाद कश्मीर से जुड़े धारा 370 को भारत सरकार द्वारा खत्म करने के बाद बने माहौल में पाकिस्तान ने फिर अगस्त अंत में अपने एयरस्पेस बंद कर दिए. इस दौरान निजी एयरलाइंस स्पाइसजेट, इंडिगो और गोएयर को क्रमश: 30.73 करोड़ रुपये, 25.1 करोड़ रुपये और 2.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

 

LIVE TV