पाटीदार आंदोलन मामले में आज फिर पेश होंगे कांग्रेस के नेता, जांच आयोग ने दिए यह आदेश
कांग्रेस नेता और पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल बुधवार को फिर केए पुज आयोग के सामने पेश होंगे। सोमवार को आयोग के सामने पेश होने के बाद पटेल ने बताया था कि, मुझे लिखित बयान देने को कहा गया। चूंकि मैंने अपना लिखित बयान तैयार नहीं किया था, इसलिए मुझे बुधवार को आयोग के सामने फिर पेश होने को कहा गया है। मैं उस दिन लिखित बयान और सबूत दोनों दूंगा।
उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश केए पुज की अगुवाई वाले जांच आयोग ने पटेल और पाटीदार आंदोलन के अन्य नेताओं को अपनी बात रखने के लिए नोटिस दिया था। आयोग की नोटिस पर सोमवार को गांधीनगर में केए पुज आयोग के सामने पेश हुए थे।
गौरतलब है कि अगस्त, 2015 में हुए पाटीदार आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा कथित रूप से की गयी ज्यादती के संबंध में जस्टिस केए पुज की अगुवाई में जांच चल रही है।
POK पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, विदेश मंत्री ने भारत का रुख किया साफ
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के अन्य नेताओं में चिराग पटेल, केतन पटैल और अमरीश पटेल शामिल हैं। उन्हें भी आयोग का नोटिस मिला था। पूर्व जिला न्यायाधीश महेंद्र पटेल आयोग के अन्य सदस्य हैं। वह फिलहाल राज्य मानवाधिकार में पदस्थापित हैं।