आपको पसंद नहीं होगा, लेकिन ऋतिक के लिए लकी है ये शहर
कानपुर : यूपी के सबसे गंदे शहरों में एक कानपुर आपको यकीनन पसंद नहीं होगा, लेकिन बॉलीवुड के सुपरमैन ऋतिक रोशन के लिए यह शहर लकी है. इसकी दो वजहें हैं.
पहली, ऋतिक की हर सुपरहिट फिल्म की तरह कानपुर के नाम की शुरुआत ‘क’ से होती है.
दूसरी, जब भी ऋतिक यहां आते हैं, तो उसके बाद उनकी रिलीज हुई फिल्म हिट हो जाती है.
यह भी पढ़ें; Birthday Special : रेखा की मांग का सिंदूर आज भी एक राज
सोमवार को एक बार फिर ऋतिक कानपुर पहुंचे.
इसी दौरान उन्होंने यह खुलासा किया. कानपुर में आज रेडियो सिटी 104.8 FM की लॉन्चिंग हुई है.
यह भी पढ़ें; शाहरुख की फिल्म से माहिरा खान आउट
लेकिन इस रेडियो की लॉन्चिंग को बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की मौजूदगी ने और भी शानदार बना दिया.
ऋतिक ने ही इस FM चैनल की लॉन्चिंग की. उन्होंने कहा कि अब कानपुर में भी रेडियो सिटी सुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें; अब रणबीर, अनुष्का और ऐश्वर्या ने लिया राज ठाकरे से पंगा
यह चैनल बहुत जल्द फेमस हो जाएगा.
चैनल लॉन्चिंग पर एक ग्रैंड पार्टी की गई थी.
यह भी पढ़ें; Divorce का प्रमोशन करते करते फट गई ड्रेस, देखें तस्वीर
इस पार्टी में ऋतिक के डांस ने धूम मचा दी.
आरजे अर्चना के साथ ऋतिक ने खूब मस्ती की.
ऋतिक रोशन करेंगे काबिल का प्रमोशन
इस बार शहर के रामलीला ग्राउंड में रेडियो सिटी का स्टूडियो बनाया गया है, जिसके जरिए आप सभी 11 अक्टूबर को शाम 6 बजे से रावण दहन का सीधा प्रसारण लाइव सुन सकेंगे.
रितिक ने कहा कि अगर रेडियो नहीं होता तो हमारी लाइफ बहुत बोरिंग होती और हमारे पास एंटरटेनमेंट का इससे अच्छा साधन नहीं होता.
रेडियो हमारी लाइफ में अहम जगह रखता है.
उन्होंने कहा कि उनके पिता राकेश रोशन कानपुर को लकी मानते हैं.
जब भी वह कानपुर में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए तो वह फिल्म हिट हुई.
इसलिए मेरे लिए भी यह शहर लकी है.
ऋतिक भी ‘काबिल’ की रिलीज़ से पहले कानपुर आएंगे. ऋतिक ने कहा कि जागरण परिवार और कानपुर से उनका रिश्ता काफी गहरा है.
इससे पहले साल 2003 में जागरण सिटी की लॉन्चिंग में भी ऋतिक शामिल हुए थे.