मुंबई : बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का आज जन्मदिन है.
रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था.
वह 62 साल की हो गई हैं लेकिन आज भी खूबसूरत रेखा बॉलीवुड की किसी भी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं.
रेखा को उनके फिल्मी करियर में कई अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें; आम आदमी का रोल निभाना बेहद मुश्किल काम, करनी पड़ती है मेहनत
रेखा को उमराव जान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
तो उन्होंने कहा था कि स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद रेखा को ऐसा लगा था कि उनके अंदर भी एक उमराव जान है.
रेखा के फिल्मी करियर और लाइफ में कई उतार- चढ़ाव थे. जिनका उन्होंने डटकर सामना किया.
यह भी पढ़ें; हॉलीवुड एक्टर ने मानी गलती, कहा- पहली पत्नी से नहीं थे खुश
रेखा और कंट्रोवर्सी का तो चोली दामन का साथ था.
एक कंट्रोवर्सी खत्म होती तो दूसरी शुरू होने में समय नहीं लगता.
रेखा ने दोबारा शादी नहीं की लेकिन उनकी मांग का सिंदूर हमेशा चर्चा का विषय रहा है.
इस राज का खुलासा आज तक नहीं हुआ कि वह किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं.
रेखा की एक्टिंग के अलावा उनके लव अफेयर्स के भी काफी चर्चे हुए हैं.
उनकी लाइफ में कई लोग आए लेकिन कोई भी इस लायक नहीं था जो उनका दूर तक साथ निभा सके.
रेखा का नाम जितेन्द्र, विनोद मेहरा, किरण कुमार, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ जुड़ चुका है.
एक्ट्रेस रेखा के पांच हिट गाने
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=kL378tZUSxg]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ADKVUwj5uKI]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9j5bnsNS-FE]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=s41z0yehkyU]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=cWzbE-CUKGI]