उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर प्रकरण में सुरक्षा व्यवस्था की जांच को आईजी रेंज पहुंचेंगे उन्नाव

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर प्रकरण में ताजा घटनाक्रम और जिले की कानून व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आईजी रेंज लखनऊ सोमवार रात करीब नौ बजे उन्नाव पहुंचे।

वह एसपी कार्यालय में डीएम, एसपी, एएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की रेप पीड़िता की चाची और मौसी के शव को मंगलवार सुबह उनके गांव लाया जाएगा।

आईजी रेंज

अंतिम संस्कार और उस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन रात में ही तैयारी पूरी करने में जुटा है। मामले में राजनीतिक हलचल को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट रहने को कहा।

आईजी एस के भगत ने पूर्व एसओ से रेप पीड़िता और  उसके चाचा व परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से दिए गए शिकायती प्रार्थनापत्रों, उन पर हुई कार्रवाई और विवेचना की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. हाईकोर्ट से रेप पीड़िता के चाचा को मंगलवार सुबह पैरोल पर अंतिम संस्कार के लिए भेजा जाएगा.

मस्तूरी अंतर्गत मल्हार के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के मनमानी के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रेप पीड़िता की चाची और मौसी के शव को अभी लखनऊ पोस्टमार्टम हाउस में ही रखा गया है। पुलिस दोनों शव को सुबह उन्नाव लाने की तैयारियों में जुटी है।

वायरलेस पर सभी थानों को मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिस फोर्स के साथ अलर्ट रहने को कह दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों को बता दिया गया है कि किसी को किसी भी समय कहीं भी पहुंचने के लिए कहा जा सकता है।।

LIVE TV