
रिपोर्ट -अमर सदाना
छत्तीसगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य की मनमानी,गाली गलौच और दबंगई के खिलाफ पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया है।आक्रोशित पत्रकारो ने कहा कि समाचार कवरेज करने से धमकी मिलती है और किसी झूठे मामले में फंसाने की बार बार धमकी मिलती है,इससे नाराज पत्रकारो ने कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

मस्तूरी अंतर्गत मल्हार के जवाहर नवोदय विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य सुरेश चंद्र की शिकायत एक बार हो तो समझ आता है,लेकिन इनकी शिकायत बार बार आ रही है,ये जहां रहे वहां विवाद पैदा किये,और यही वजह रही कि इनका तबादला हुआ,इस बार भी शायद कुछ ऐसा ही हुआ है,जैसा कि मस्तूरी के पत्रकारों ने बताया,सोमवार को कलेक्टर और एसपी को दिए गए ज्ञापन में पत्रकारो ने बताया कि 14 जुलाई को पता चला कि छात्रावास में रहने वाले कुछ लोगो उल्टी दस्त और बुखार हो गया है,इस संबधं में समाचार कवरेज करने के लिए गए तो प्राचार्य ने पत्रकारो से उल्टा सीधा बात करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी,यही नही जब बोला गया कि समाचार के लिए आये है तो वह आगबबूला हो गया ,और बोलने लगा कि जो मेरे खिलाफ छापेगा उसका गला काट दूंगा,कुछ इस तरह से बाते करते हुए प्राचार्य ने खुले आम धमकी दी,उन्होंने यह भी कहा कि जो हो रहा है हमारे छात्रावास में हो रहा है आप लोगो को इससे क्या मतलब,इतने लोग रहते है थोड़ा बहुत फर्क तो पड़ेगा ही,तब पत्रकारो ने यह भी कहा कि सर ऐसी कोई बात नही है बल्कि समाचार के लिए आये है क्योंकि होस्टल में गंदगी और बदबू का आलम बना रहा है और खाना भी सही तरीक़े से नही मिलता है, और तो और छात्रावास में रहने वाले नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो चुके है।और अवव्यस्था के आलम को लेकर पत्रकारो का काम है कि समाचार कवरेज करे,और जनता को दिखाए,परंतु जब बात नही बनी तो इसकी शिकायत सम्बंधित थाना में किया गया और इसके बाद कलेक्टर एसपी को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई,इधर पत्रकारिता करने वालो को दिक्कत इस बात की हो रही है कि अगर कार्यवाही नही हुई तो निश्चित ही उसके हौसले बुलंद होंगे और वह इसके बाद और ज्यादा अभद्र व्यवहार करेगा।
वही प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बताया कि लगातार हो रहे अभद्र व्यवहार की वजह से पत्रकारो में आक्रोश है।
वही जिसके साथ घटना हुई है उसने बताया कि लगातार शिकायत मिलने के बाद ही कवरेज के लिए गए थे,परन्तु किसी को नही मालूम था कि वह ऐसा व्यवहार करेगा,जबकि इससे पहले कभी ऐसा नही हुआ और न पत्रकारो से किसी ने ऐसी कोई बात की,आक्रोशित पत्रकारो ने कहा कि अगर मामले में कड़ी कार्यवाही नही हुई तो आगे चलकर उग्र आन्दोलन किया जाएगा,और इसके लिए नवोदय विद्यालय के कमिश्नर और सीएम समेत अन्य लोगों को शिकायत की जा रही है,इससे भी बात नही बनी तो मस्तूरी में पूरे पत्रकार भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे
मस्तूरी के पत्रकारो ने सोमवार को दिए ज्ञापन में यह स्पष्ट कर दिया है कि आर और पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और प्राचार्य पर कार्यवाही नही हुई तो इसके बाद भयंकर रूप से लड़ाई लड़कर विरोध किया जाएगा,बहरहाल पत्रकारो का आक्रोश देखकर ऐसा लग रहा है कि 1 हफ्ते में हल नही निकलेगा तो ये लोग सड़क पर आकर लड़ाई लड़ेंगे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल रहे जिन्होंने ज्ञापन देकर प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी भी की।




