उन्नाव रेप केसः आरोपी विधायक ने दी ये सफाई, बोले- आरोप लगाना बहुत सरल काम लेकिन…

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में रेप के आरोपी विधायक को जिला कारागार से बज्र वाहन द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाते समय रेप के आरोपी विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा माननीय उच्चतम न्यायालय का जो आदेश हुआ है घटना है या साजिश इसकी बहुत व्यापक पैमाने पर जांच होनी चाहिए। जो आरोप मुझ पर लगाए गए हैं।

अगर किसी की मदद करना अपराध है तो स्वाभाविक हम राजनीतिक लोग करेंगे। क्या कुछ लोग अपने काम में कमजोर हो गए हैं उन्होंने राजनैतिक साजिश की है मैं पूरी तरह कहता हूं कि निष्पक्ष और व्यापक जांच होनी चाहिए। पीड़िता के एक्सीडेंट की जांच उच्चतम न्यायालय कर रहा है मैं आपके चैनल के माध्यम से कहूंगा पीड़िता स्वस्थ हो जाए वकील स्वस्थ हो जाए ऐसी भगवान से प्रार्थना करता हूं। मुझे न्यायपालिका मेभरोसा है सही और ईमानदारी से जांच होनी चाहिए पीड़िता स्वस्थ हो जाए और वकील स्वस्थ हो जाए। सब विपक्षी पार्टियां फसा रही हैं

रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर ने मीडिया से कहा आरोप लगाना बहुत सरल काम है, उसको सिद्ध करना आप सब के घर परिवार हैं आप जाइए हमारे गांव और देखिए जाके कि मैंने समाज के गरीब और कमजोर कमजोर लोगों की मदद की।

यह सब राजनीतिक दलों की साजिश है जिन की दुकानें बंद हो गई है मेरी भगवान से कामना है कि पीड़िता ठीक हो जाए- कुलदीप सिंह सिंगर रेप के आरोपी विधायक

केजीएमयू से लापरवाही का मामला आया सामने , डायलिसिस कराने वाले मरीज हो रहे हैं एचआईवी पॉजीटिव…

रायबरेली सड़क हादसे के सवाल पर बोले हमारा नाम तो आपके उसमें भी आ रहा है। साक्षी महाराज के सवाल पर मीडिया से बोले हमसे मिलने सब लोग आए थे। मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता था मैं जिस दिल में रहता हूं बड़ी ईमानदारी से रहता हूं।

LIVE TV