उन्नाव : बंदूक के दम पर गैंगरेप और फिर जिंदा जलाया, अब पुलिस सुरक्षा के बीच परिवार का बच्चा हुआ गायब

उन्नाव में दिसंबर 2018 में सामने आई गैंगरेप और उसके एक साल बाद 2019 में पीड़िता को जलाने के मामले में परिजनों को अभी तक न्याय की दरकार है। इस बीच 2 अक्टूबर को पुलिस सुरक्षा के बीच घर से एक बच्चा भी गायब हो गया है। जिसकी खोजबीन के लिए परिजन 14 दिनों से थाने के चक्कर लगा रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। परिजन बताते हैं कि घटना के बाद तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता आए थे और मदद का आस्वासन दिया था, लेकिन आज जब हम किसी को फोन भी करते हैं तो नाम सुनते ही फोन काट दिया जाता है।

घटना का जिक्र करते हुए छोटी बहन कहती है कि 12 दिसंबर 2018 की मनहूस तारीख को शिवम और शुभम ने असलहे के दम पर उसकी बहन के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद जब परिजन मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उनकी नहीं सुनी। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मजबूरी में मुकदमा लिखा गया। सुनवाई के दौरान बहन खुद केस की पैरवी करने कोर्ट जाती। मामले में दबंग शिवम तो कोर्ट में पेश हो गया लेकिन शुभग गांव में रहा और आए दिन परिवार को धमकाया करता। 5 दिसबंर 2019 को रायबरेली कोर्ट में सुनवाई थी। बहन के साथ मेरा(छोटी बहन) और भाई को जाना था। इसके लिए सुबह 5 किलोमीटर दूर स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन किसी वजह से जाना कैंसिल हो गया जिसके बाद हम रुक गये और बहन तड़के ही निकल गयी। सुबह 4.30 बजे बहन(पीड़िता) कुछ दूरी पर ही पहुंची थी कि जमानत पर छूट कर आए आरोपियों ने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे जिंदा जला दिया। जिसके बाद उन्नाव से लखनऊ और फिर लखनऊ से दिल्ली ले जाते वक्त उसकी 7 दिसंबर 2019 को रात 11 बजे मौत हो गयी।

पुलिस सुरक्षा के बीच गायब हुआ 6 साल का बच्चा
परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से ही परिवार को पुलिस की सुरक्षा मिली हुई है। लेकिन उस सुरक्षा का क्या फायदा जब पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हमारा बच्चा गायब हो जाए। परिजन बताते हैं कि 2 अक्टूबर 2020 को हम लोग खेत पर गये थे। घर के अंदर पत्नी थी और बच्चा बाहर खेल रहा था। जब हम सभी वापस आए तो बच्चा गायब था। हमने सभी जगह खोजबीन करने के बाद थाने जाकर मदद की गुहार लगाई। तब से अब तक 14 दिन से रोज हम थाने जाते हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। मुकदमा लिख कर काम खत्म हो गया। अभी तक बच्चे का कोई भी सुराग नहीं मिला।

LIVE TV