
लखनऊ. यूपी पुलिस के महकमें में बड़ी फेरबदल की खबरें सामने आ रही हैं। जिसके लिए गृह विभाग के शीर्ष अफसर पिछले दिनों दो बार डीजीपी के साथ मंथन कर चुके हैं। पुलिस और गृह विभाग के शीर्ष अफसर ने शुक्रवार( 4 सितंबर 2020) को भी काफ़ी देर तक बैठक की और कई नामों पर चर्चा की। खबरों की मानें तो, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के गोरखपुर चले जाने के कारण इस सूची पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका।

आपको बता दें, सीएम सोमवार(07 सितंबर 2020) को लखनऊ पहुंचेंगे, जिसके बाद तबादला सूची जारी हो सकेगी। रिपोर्टस के अनुसार, जिन पुलिस अफसरों के तबादले होने हैं उसमें 18 नए आईपीएस भी हैं जो प्रांतीय पुलिस सेवा से प्रमोशन पाकर आईपीएस बने हैं, जिनको नई तैनाती का इंतजार है।