उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, मौसम ने दिखाया अपना नया नाटक

देवभूमि में मंगलवार को पूरा दिन हुई बर्फबारी और बारिश के बाद सर्दी का सितम बढ़ गया है। ग्राउंड जीरो की ये तस्वीरें आपको सर्दी का अहसास करवा देंगी। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

उत्तराखंड
लगातार बारिश से उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में आ गया। वहीं, दूसरे दिन भी अधिकांश जिलों में स्कूल बंद रहे।
बुधवार की सुबह भी चमोली में मौसम खराब रहा। राज्य की ऊंची चोटियों में आज भी बर्फबारी हुई। केदारनाथ व ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर जारी है।
धनोल्टी टिहरी मोटर मार्ग पर भारी मात्रा में बर्फबारी के कारण कई किमी. तक वाहन फंसे हुए हैं।

ईवीएम के पक्ष में आए नीतीश कुमार, कही ये बड़ी बात…
यमुनोत्री क्षेत्र सहित पूरी यमुनाघाटी मे सोमवार मध्य रात्री से बारिश व हिमपात रुक-रुक कर बुधवार सुबह तक जारी रहा।
नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है। ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
चमोली जिले में लगातार दूसरे दिन भी मौसम खराब बना हुआ है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है।

लेटेस्ट फैशन हैं लेयर्ड, जो हर लुक को बनाता है स्टाइलिश
मसूरी, धनोल्टी और चकराता में मंगलवार को भारी हिमपात हुआ। लालटिब्बा, बासागाड़, बुरांसखंडा, धनोल्टी, कपलानी, सुरकंडा, काणाताल आदि में बर्फबारी हुई है।
ऋषिकेश नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सुबह जोरदार ओलावृष्टि हुई। रानीपोखरी में ओलों सड़कें और खेत सफेद चादर में तब्दील हो गए।
भारी हिमपात के कारण केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य ठप हैं। पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे करीब चार सौ श्रमिक अपने टेंटों में ही दुबके रहे।

LIVE TV