लेटेस्ट फैशन हैं लेयर्ड, जो हर लुक को बनाता है स्टाइलिश

क्या आप लहंगे को अभी भी दुपट्टे के साथ कैरी करती या जींस पेंट के साथ सिर्फ टॉप पहनती हैं तो आपको बता दें कि ये फैशन अब पुराना हो चुका है।

लेटेस्ट फैशन हैं लेयर्ड, जो हर लुक को बनाता है स्टाइलिश

जी हैं अब लहंगे हो या फिर पेंट इसे इंडो वेस्टर्न लुक की तरह स्टाइल करने का फैशन काफी ट्रेंड में है। अगर आपने अभी तक इस तरह के स्टाइल के बारे में नहीं सोचा या फिर आप इस फैशन के बारे में ज्यादा नहीं जानती तो ये फैशन टिप्स जरुर आपके काम आएंगे।

इस दिन भारत में लॉन्च होगी Mahindra XUV300, सबसे अलग है इसकी खासियत

केप को जींस के साथ ऐसे करें स्टाइल

लेटेस्ट फैशन हैं लेयर्ड, जो हर लुक को बनाता है स्टाइलिश

मर्णिकार्निका एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ब्लू जींस पेंट और व्हाइट टॉप के साथ यैलो केप को स्टाइल किया है। अंकिता का ये लुक इस केप लेयर्ड की वजह से ही स्टाइलिश लग रहा है।

वैसे आपको बता दें कि आप इस केप को ना सिर्फ जींस पेंट बल्कि साड़ी, सूट,स्कर्ट या लहंगे किसी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपका भी होने वाला है तलाक, तो इस कुंड में स्नान करने से कभी नहीं आएगी ऐसी नौबत…

इस केप को स्टाइल करते ही आपका लुक बदल जाएगा। वैसे आपको बता दें कि ये केप फैशन डिज़ाइनर कनिका कपूर का लेटेस्ट चिकनकारी कलेक्शन है जिसके बॉर्डर को उन्होंने फ्रिंच लगाकर और भी स्टाइलिश बनाया है।

लूंगी स्टाइल स्कर्ट विद फ्लोर लेंथ श्रग

लूंगी स्टाइल स्कर्ट विद फ्लोर लेंथ श्रग 

सोहा अली खान का ये लुक नेहा बिजलानी ने स्टाइल किया है। फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की इस डिज़ाइनर आउटफिट में सोहा इस श्रग की वजह से और भी स्टाइलिश लग रही हैं।

सोहा ने इस स्कर्ट के साथ विदाउट स्लीव्स जैकेट पहनी है जिसके ऊपर उन्होंने इस श्रग एक एक्सट्रा लेयर को एड करके अपने इस लुक को और भी स्टाइलिश बनाया है।

लेटेस्ट फैशन हैं लेयर्ड, जो हर लुक को बनाता है स्टाइलिश

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी साइड प्लेट लुंगी स्कर्ट के साथ फ्लोर लेंथ श्रग पहना था। क्रॉप टॉप और लूंगी स्कर्ट को और भी स्टाइलिश अगर कुछ बना रहा है तो ये सिर्फ श्रग ही है।

यानि आप जैसे ही अपने लुक में किसी भी लेयर को एड करेंगी आप भी इन्हीं हीरोइन्स की तरह स्टाइलिश दिखने लगेंगी।

फैशन डिज़ाइनर शमिताशा के डिज़ाइनर लहंगे में डेसी शाह जितनी खूबसूरत दिख रही हैं उसका सीक्रेट भी ये ऑर्गन्जा फ्लोर लेंथ जैकेट ही है।लेटेस्ट फैशन हैं लेयर्ड, जो हर लुक को बनाता है स्टाइलिश

लहंगा और चोली के साथ डेज़ी शाह वैसे तो दुपट्टा भी कैरी कर सकती थी लेकिन जिस तरह से डेज़ी को दुपट्टे की जगह जैकेट पहनायी गयी है ये उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही है।

तो आप अब फैशन के मामले में कहीं पीछे ना रह जाएं तो आप इंडियन आउटफिट पहन रही हों या फिर वेस्टर्न आप लेयर्ड स्टाइल के बारे में जरुर सोचें।

 

LIVE TV