उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज, इस विधेयक को सदन

विधानसभा सत्र को लेकर सोमवार शाम को स्थिति साफ हो गई। आज सदन दूसरे दिन भी चलेगा। सरकार के पास कोई विधायी कार्य न होने के कारण सदन के दूसरे दिन चलने पर संशय प्रकट किया जा रहा था, लेकिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक तक सरकार ने अपने लिए काम तलाश लिया।
उत्तराखंड विधानसभा

आज पंचायत राज संशोधन विधेयक और आयुर्वेद विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे। दूसरी तरफ, विपक्ष ने एलान किया है कि वह जनता से जुडे़ मसलों को सदन में पूरी ताकत से उठाएगा।

सोमवार से शुरू हुआ दो दिनी सत्र

विधानसभा का दो दिनी सत्र सोमवार से शुरू हुआ है। रविवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में दो दिन के लिए कामकाज तय नहीं हो पाया था। बैठक में सिर्फ सोमवार का कार्यक्रम तय किया गया था। दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को पूरा दिन समर्पित करने का निर्णय लिया गया था।

विपक्ष ने सरकार से मांग की थी कि वह सत्र को लंबा चलाए, क्योंकि 700 से ज्यादा प्रश्न लगाए गए हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद साफ किया था कि सरकार के पास कोई विधायी कार्य नहीं है। इन स्थितियों के बीच, स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार शाम को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सत्र को आज भी चलाने का निर्णय लिया गया।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक सदन से पूर्व में पारित हो गया था, लेकिन इसे राजभवन ने लौटा दिया। सरकार संशोधन के साथ अब आज इस संशोधन विधेयक को फिर सदन के पटल पर रखने जा रही है।

सदन में नहीं दिखे चैंपियन, पुष्कर में चोटिल

भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन विधानसभा सत्र के दौरान सदन में नहीं दिखाई दिए। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तीन माह के लिए निलंबित हुए चैंपियन को सदन में सबकी निगाहें तलाश रही थीं। पता चला कि राजस्थान में पुष्कर मंदिर की सीढ़ियों से उतरते समय चैंपियन फिसल गए और उनके पैर में चोट लग गई।

चैंपियन ने खुद के चोटिल होने और अस्पताल में पांव की सर्जरी होने की पुष्टि की है। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक को भी पत्र भेजकर सदन में उपस्थित न हो पाने की सूचना दी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वे गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं। सीढ़ियों से फिसलने के कारण उनके बांया पैर चोटिल हो गया। चिकित्सक ने उन्हें तीन से पांच दिन तक आराम की सलाह दी है।

बस्ती पुलिस ने किया मंदबुद्धि महिला से रेप और हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

शनिवार को भाजपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में चैंपियन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तीन माह के लिए निलंबित कर दिया था। साथ ही उन पर विधायक मंडल दल की बैठक व पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेने पर भी रोक लगा दी थी। उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। पार्टी के इस सख्त कदम के बाद सबकी निगाहें चैंपियन पर लगी थी।

LIVE TV