वॉशिंग मशीन में गोल-गोल घूमती रही बिल्ली, फिर 35 मिनट बाद जो हुआ उसे देखकर हैरान हो जाएंगे आप सभी…

जहां सोशल मीडिया पर एक ओर लोग एक-दूसरे के लिए खुलकर विरोध करते हैं, वहीं दूसरी ओर ज़रुरत पड़ने पर खुल कर मदद करने के लिए हाथ भी बढ़ाते हैं. अमेरिका के मिनेसोटा से ऐसी ही एक घटना सामने आयी है.लोग इस घटना के प्रति भाव जताते हुए सोशल मीडिया पर बिल्ली के इलाज के लिए मदद कर रहे हैं.

 

cat

 

करीब 35 मिनट तक  एक फैलिक्स नाम की बिल्ली वाशिंग मशीन में फंसी रही. उसकी हालत काफी गंभीर हो गई. बिल्ली के मालकिन को इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था कि बिल्ली वॉशिंग मशीन के अन्दर जा कर बैठ गई. इस बात से अनजान मालकिन ने वॉशिंग मशीन चालू कर दी. फिर वॉशिंग मशीन को एक्सप्रेस मोड पर लगाकर वो बाहर चली गईं. घर लौटने पर उन्होंने देखा कि बिल्ली  वॉशिंग मशीन के अंदर पड़ी हुई है.

बाबा बर्फानी की वार्षिक यात्रा शुरू होने में बचे बस 6 दिन, गुफा के पास बर्फबारी

 

वॉशिंग मशीन के अंदर फैलिक्स ने अपने आप को बड़ी मुश्किल से बचाए रखा था. फिर भी उसकी हालत काफी नाजुक हो चुकी थी. बिल्ली की मालकिन स्टेफनी ने तुरंत उसे बाहर निकाला. फिर उसे लेकर मिनेसोटा के एनिमल इमरजेंसी के रेफरल सेंटर में पहुँची. बिल्ली के इलाज का खर्चा स्टेफनी की बेटी आशा कैरोल किरचॉफ ने उठाने की ज़िम्मेदारी ली.उन्होंने इस घटना को गो फंड मी पेज पर शेयर किया और मदद की गुहार लगाई.

चाल और चरित्र ठीक नहीं होने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी उचित कार्रवाई

इसके बाद दुनियाभर से लोग उस बिल्ली की मदद कर रहे हैं. आशा ने बताया कि इस घटना के बाद उनके परिवार का दिल टूट गया है. अभी तक 9800 डॉलर की मदद फैलिक्स के लिए मिल चुकी है. हालांकि इसका लक्ष्य 10,000 डॉलर है. फिलहाल फैलिक्स ऑक्सीजन सपोर्ट पर अस्पताल में जिंदा है. उसके  फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण उसे निमोनिया हो गया. अब उसकी आंखों की रोशनी भी जा चुकी है.

LIVE TV