
देहरादून। उत्तराखंड में हुए ग्राम प्रधान के चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। यहां पर भगवती प्रसाद सभा रिखड़ी से तो धारी-दो से कमला देवी जीती हैं। ग्राम सभा बनेगांव से सूरज कुमार जीते हैं।
ऊधमसिंहनगर के गदरपुर की ग्राम सभा श्रीरामपुर से ललिता विश्वास, बुकसोरा से मनदीप कौर, आनंद खेड़ा से इंद्रपाल सिंह, चंदन नगर से विकास सरकार, जयनगर से दीपक पाल और विजय नगर से हरविंदर कौर प्रधान पद पर जीते हैं।
हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद साध्वी प्राची को सता रहा जान का खतरा…
रुद्रपुर के जवाहनगर से बीडीसी सीट पर लता पटवाल और जवाहरनगर-दो से पंकज कोरंगा जीते हैं। रुद्रपुर के खमियां नं दो में रीता कोरंगा बीडीसी सदस्य बनीं।