उत्तराखंड: अस्पताल में कोरोना मरीज के संपर्क में आया एक युवक संक्रमित, राज्य में कुल केस 98 हुए

उत्तराखंड। देश में इस वक्त एक लाख से ऊपर के मरीज हो चुके हैं कोरोना के और यह आंकड़ा कितना ऊपर जाएगा इसका अंदाजा नहीं है किसी को. रोज़ ही बढ़ते कोरोना वायरस के केस ने कुछ राज्यों की हालत खस्ता कर दी है. लेकिन कुछ राज्य अभी भी बचे हुए हैं. उनमें से है उत्तराखंड. मंगलवार को उत्तराखंड में एक और नया केस सामने आया है. कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित युवक के सीधे संपर्क में आने से एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

 

जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98 हो गई है। वहीं, 52 लोग ठीक हो चुके हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि पौड़ी जनपद के कोटद्वार में संक्रमित युवक के संपर्क में आए एक और युवक में कोरोना का संक्रमण मिला है। प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 98 हो गई है।

 

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आए थे। दो मामले देहरादून, एक उत्तरकाशी, एक नैनीताल और एक मामला चमोली जिले में सामने आया था। चमोली जिले में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है।

कोरोना कहर: डॉनल्ड ट्रम्प ने WHO को कही यह बात,जानें पूरा वाक्या…
डाकघर में खाता खुलवाने को लेकर मारामारी

आज देहरादून के सहारनपुर चौक के पास पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए श्रमिकों की लंबी लाइन लगी रही। बताया गया कि ये श्रमिक देर रात एक बजे से खाता खुलवाने के लिए लाइन में लगे हैं।

 

देहरादून के मुख्य डाकघर में खाता खुलवाने को लेकर मारामारी हो रही है। बिंदाल बस्ती, कौलागढ़ बस्ती, जमहार कॉलोनी के मजदूर देर रात एक बजे से जीपीओ के मुख्य गेट पर पहुंचे हैं और लाइन में लगे हैं। उनका कहना है कि वे लाइन में सबसे आगे थे, लेकिन सुबह कार्यालय का गेट खुलने पर नई लाइन बना दी गई और उन्हें पीछे खड़ा कर दिया गया।

 

वहीं हरिद्वार के ग्रीन जोन में शामिल होने के बाद बाजारों में रौनक लौट आई है। आज यहां बाजार खुलते ही लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। वहीं लॉकडाउन के चौथे चरण के दूसरे दिन मंगलवार को अल्मोड़ा में दोनों तरफ की दुकानें खुलीं। यहां आज से ई रिक्शा भी चलना शुरू हो गया है। रिक्शा में एक ही को बैठाया जा रहा है।

Uttarakhand: चमोली में मिला एक कोरोना मरीज, दिल्ली में करता था नौकरी…

होटल मालिक ने दो महीने से तनख़्वाह नहीं दी

 

हरिद्वार भल्ला स्टेडियम के बाहर लोग लगातार आ रहे हैं। टिहरी, घनसाली निवासी जो कि हरिद्वार में होटलों में काम करते थे,अपना सामान समेटकर घर जाने के लिए आए हैं। सुबह से यहीं पर बैठे हुए हैं। लवेंद्र बिस्ट ने बताया कि होटल मालिक ने दो महीने से तनख़्वाह नहीं दी, अब कमरा ख़ाली करने को कह दिया तो घर जाने के लिए निकल गए हैं।

 

उन्होंने बताया कि सबसे बड़े दुःख की बात ये रही कि होटल मालिक ने उनके सामान की तलाशी ली कि कहीं होटल का सामान चोरी तो नहीं कर लाए हैं। संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें जाने दिया गया।

मंडी में शुरू हुई वाहनों की ऑड-ईवन व्यवस्था

निरंजनपुर मंडी में सोमवार से वाहनों की ऑड-इवन व्यवस्था लागू हो गई। पहले दिन 407 लोडर और टेंपो वाहनों को मंडी में प्रवेश दिया गया। साथ ही घंटेवार पास की व्यवस्था भी लागू हो गई है। मंडी अधिकारियों ने रात में व्यवस्था बनाई। वहीं पहले दिन घंटेवार पास को लेकर  लोगों में कुछ गफलत रही।

 

मंडी में भीड़ कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार से एंट्री का नया सिस्टम लागू किया। गेट से केवल उन्हीं लोडर और टेंपो को एंट्री दी गई, जिनके सोमवार के पास बने हुए थे। वहीं, रिटेल कारोबारियों व किसानों को घंटेवार प्रवेश दिया गया।

 

मंडी अधिकारी पिछले तीन दिनों से आढ़तियों, किसानों और लोडर-टेंपो वालों के साथ ऑड-ईवन की व्यवस्था बना रहे थे। वहीं घंटेवार पास को लेकर पहले दिन लोगों में गफलत की स्थिति दिखी। कई लोग पास में निर्धारित समय से पहले ही मंडी पहुंच गए, जिन्हें गेट पर रोक दिया गया। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे, जो पास में निर्धारित समयावधि पूरी होने के बाद भी मंडी के अंदर ही रहे। मंडी अधिकारियों ने लोगों को घंटेवार पास के बारे में जानकारी दी।

 

किसानों, रिटेल कारोबारियों को मंडी अधिकारियों ने समझाया कि वो केवल उतने समय ही मंडी के अंदर रह सकते हैं, जितनी देर के लिए उन्हें पास जारी किया गया है। मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव विजय थपलियाल और अन्य अधिकारी रात नौ से सुबह आठ बजे तक व्यवस्थाएं बनाते रहे।

चार लोगों पर एक-एक हजार जुर्माना

मंडी परिसर में बिना मास्क घूमने वाले चार लोगों पर मंडी सचिव विजय थपलियाल ने एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। मंडी इंस्पेक्टर के साथ उन्होंने स्कूटी पर घूमकर निरीक्षण किया।

 

उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में बिना मास्क घूमने वालों पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाए जाने की बात कई दिनों से प्रचारित की जा रही है। उसके बावजूद अगर कोई बिना मास्क घूम रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

 

एक दिन छोड़कर आएंगे मंडी

मंडी से जुड़े कई कारोबारी, किसान ऐसे हैं, जिनके पास ऑड-ईवन दोनों नंबरों के लोडर वाहन हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास केवल एक ही वाहन है। ऐसे लोगों ने कहा कि उन्हें एक दिन छोड़कर काम करना होगा। वहीं, लोडर और टेंपो चालकों ने कहा कि उन्हें एक दिन में ही दो दिन का काम करना होगा।

 

LIVE TV