ईशा गुप्ता ने किया सोशल मीडिया पर अपनी लव लाइफ का खुलासा, ,साझा की ब्वॉयफ्रेंड संग तस्वीर…

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे होते हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को कैमरे से दूर रखते हैं. अपनी निजी जिंदगी को अपने तक रखने में विश्वास रखते हैं. कुछ ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के हर पल को शेयर करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपनी लव लाइफ़ का सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है. वे काफी एक्टिव रहती हैं सोशल मीडिया पर. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने एक पोस्ट डाला है और खुलासा करते हुए बताया है कि वह एक स्पैनिश बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं.

 

esha gupta

 

ईशा ने अपने आधिकारिक इंस्टा पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए ईशा ने लिखा- te amo mucho mi amor। इसका हिंदी अनुवाद मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, तुम ही मेरा प्यार हो। तस्वीर में दोनों ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं।

 

 

https://www.instagram.com/p/B_ehXaagzOx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

 

ईशा की इस तस्वीर को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लोग तस्वीर पर कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दो रहे हैं। ईशा गुप्ता की इमेज एक फिटनेस फ्रिक गर्ल की भी है। इसके पीछे कारण यह है कि वह अपनी फिटनेस से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं।

 

पिछले दिनों ईशा जी5 की चर्चित वेब सीरीज ‘रिजेक्ट्स’ के दूसरे सीजन की शूटिंग थाइलैंड में कर रही थीं। इस सीरीज से ईशा का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। इस सीरीज में वह एक पुलिस अफसर के किरदार में हैं। इससे पहले उन्होंने प्रकाश झा निर्देशित फिल्म ‘चक्रव्यूह’ में पुलिस का किरदार निभाया था।

ईशा गुप्ता ने महेश भट्ट की फिल्म ‘जन्नत 2’ से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट इमरान हाशमी थे। ईशा बॉलीवुड में आने से पहले मॉडलिंग करती थीं। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2007 में भाग लिया था। यहां उन्हें मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड मिला था।

 

LIVE TV