ईरान के कट्टरपंथी नेता इब्राहिम रईसी ने भारी मतों से जीता राष्ट्रपति चुनाव

ईरान के राष्ट्रपति का चयन करने के लिए बेहद कम वोटिंग हुई। जिसके बीच न्यायपालिका के प्रमुख रह चुके कट्टरपंथी नेता इब्राहिम रईसी ने बड़े मतों से जीत हासिल की। आपको बता दें कि रईसी को शाम तक हुई मतगणना में 62 फीसदी मत मिले जबकि एकमात्र उदारवादी प्रत्याशी अब्दुल नासिर हेम्माती पीछे रह गए।

प्रतिद्वंद्वी हेम्माती व मोहसिन रेजाई ने रईसी की जीत को स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि में राष्ट्रपति बनने के लिए कुल 50 फीसदी मतों की जरूरत होती है। लेकिन रईसी ने यह चुनाव भारी मतों से जीता है। इसे लेकर ईरान के गृह मंत्रालय में चुनाव मुख्यालय के प्रमुख जमाल ओर्फ ने बताया कि शुरुआती नतीजों में पूर्व रेवोल्यूशनरी गार्ड कमांडर मोहसिन रेजाई को 33 लाख और ‘सेंट्रल बैंक’ के पूर्व प्रमुख हेम्माती को 24 लाख मत ही मिले।

LIVE TV