कर्नाटक में अधिकारियों के घरों पर ईडी का छापा, संपत्ति मामले पर होगी कार्रवाई

कर्नाटक एंटी-करप्शन ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को सरकारी अफसरों के घरों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि छापेमारी की यह कार्रवाई राज्य में कई स्थानों पर की गई है.

ईडी का छापा

एंटी करप्शन ब्यूरो ने अफसरों के घरों पर यह कार्रवाई ऐसे समय पर की है जब आई मोनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) ज्वेल्स के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.

इससे पहले पिछले हफ्ते बुधवार को एंटी-करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने राज्य भर के अधिकारियों की संपत्तियों पर तलाशी ली.

जानिए कौन थे वो गुरु जिन्होंने फैलाया बाबा रामदेव से भी पहले योग की परंपरा को दुनियाभर में

जिन अधिकारियों के यहां छापेमारी हुई, उनमें कर्नाटक विश्वविद्यालय धारवाड़ के केमिस्ट्री प्रोफेसर कल्लप्पा एम होसमनी, पीडब्लूडी के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उदय डी चब्बी, खान और भूविज्ञान विभाग के सहायक अभियंता महादेवप्पा शामिल है.

LIVE TV