इस व्यक्ति ने की योगी से मांग, शिवसेना और वीएचपी को रोक लो

रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। आगामी 24 और 25 नवंबर को अयोध्या में  विश्व हिंदू परिषद व शिवसेना के संयुक्त कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को देखते हुए रायबरेली पहुंचे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद फारूक घोसी ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से विहिप व शिवसेना के संयुक्त कार्यक्रम को रोकने की मांग की है।

मानवाधिकार

रायबरेली में प्रेस कांफ्रेंस कर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय सचिव फारुख घोसी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व सरकार से मांग की की 24 और 25 नवम्बर को शिवसेना और विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं को अयोध्या आने से रोका जाये नही तो वहां की स्थिती बिगड़ सकती है क्योंकि जब लाखों की संख्या में लोग जमा होते है तो उसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता और इसका उदाहरण 1992 की घटना से लिया जाना चाहिए।

यही नहीं राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि अयोध्या के मुस्लिम परिवारों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिये, व सरकार उद्धव ठाकरे और वीoएच0पी0 के नेताओं को नहीं रोकती है तो मैं भी अयोध्या जाकर बाबरी मस्जिद देखूंगा और वहां के मुस्लिम परिवारों की सुरक्षा को देखूंगा और अगर किसी संगठन को किसी इंसान की हत्या करना होगा तो मेरा शरीर सबसे पहले इस शिवसेना व विहीप के लोगों को मिलेगा। मेरे जिन्दा रहते इस तरह के अपराध को करने नहीं दिया जायेगा।

सबरीमाला पर सीपीएम ने दिखाया संघ को आईना, कहा तालिबान से कम नहीं है आरएसएस

सुप्रीम कोर्ट से अपील है वह 24 और 25 के अयोध्या में लाखों की संख्या में जमावड़े को स्वतः संज्ञान लेकर प्रतिबंध लगाने का कष्ट करें जिससे अयोध्या व देश में शांती बने रहे और किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सके।

LIVE TV