इस चींटी के है गजब कारनामे, हमला किया तो खुद को धमाके से उड़ा लेती है

नन्हीं चीटियों को उनकी मेहनत की वजह से जाना जाता है। वो अक्सर ही अपने काम बड़ी मेहनत से करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कुछ ऐसी भी चीटियां होती हैं जो अपने आपको विस्फोट कर लेती हैं। जी हां, ये जानकार आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन यह सच है।

चींटी

हाल में न्यूयॉर्क टाइम्स में इसको लेकर एक स्टडी छपी है। इस स्टडी में बताया गया है कि ब्रुनेई के कुआला बेलालॉन्ग फील्ड स्टडीज सेंटर के सामने पेड़ों के करीब चीटियों के ऐसे कई घर हैं, जो अपने घर पर हमला होने की सूरत में अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटतीं। इन चीटियों को धमाका करने की खास प्रवृति की वजह से कोलोबोपसिस एक्सप्लोडेंस कहा जाता है।

सांसद रमेश पोखरियाल ने की सभागार में बैठक, भव्य रुप से बनायी जायेगी हर की पौड़ी

जब इनके घोंसलों पर हमला या अतिक्रमण किया जाता है तो वो अपने पेट में धमाका कर लेती हैं। ऐसा करने से उनके पेट से चिपचिपा, चमकीला, पीला फ्लूइड निकलता है, जो जहरीला होता है। जिस तरह मधुमक्खी डंक मारने के बाद दम तोड़ देती है, उसी तरह ये चीटियां भी अपनी जान दे देती हैं।

सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती यह खबर, क्योंकि एक मौत से फर्क नहीं पड़ता साहब!

स्टडी में यह भी बताया गया है कि उनकी ये शहादत कॉलोनी को बचा लेती है। वैज्ञानिक खुद फटने वाली इन चीटियों के बारे में दो सौ साल से ज्यादा वक्त से से जानते हैं और सबसे पहले 1916 में इनके बारे में लिखा गया था।

LIVE TV