सांसद रमेश पोखरियाल ने की सभागार में बैठक, भव्य रुप से बनायी जायेगी हर की पौड़ी

हरिद्वार। हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन सभागार में प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

इस बैठक में हर की पौड़ी को और अधिक सवारने और हर की पौड़ी के वातावरण को भव्य रूप प्रदान किए जाने को लेकर चर्चा हुई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सीएसआर फंड से हर की पौड़ी का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

लंबे समय से प्रस्तावित योजना में देरी का कारण भी डॉक्टर निशंक ने कार्यदायी संस्थाओं से पूछा। सौंदर्यकरण के तहत हर की पौड़ी पर लाइव आरती प्रसारण लेजर शो के माध्यम से गंगा अवतरण और हर की पौड़ी क्षेत्र को पार्किंग मुक्त किए जाने पर भी सहमति बनी।

सांसद डॉ. निशंक ने कहा कि हर की पौड़ी विश्व की धरोहर है केंद्र सरकार ने हर की पौड़ी को भव्य रूप प्रदान करने की योजना बनाई है हर की पौड़ी पर एलइडी डिस्पले भी लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग हर की पौड़ी की भव्य आरती का दर्शन कर सकें।

LIVE TV