इस काढ़े से फटाफट बंद हो जायेगा बहता खून, जल्द भरेगा घाव

चोट को ठीक करने में कारगर
यदि किसी को चोट लग जाती है तो उसे सबसे पहले यह चिंता सताने लगती है कि खून कैसे बंद होगा। चोट लगने के साथ ही चोट ग्रस्त व्यक्ति को चिकित्सक को दिखाया जाता है।

जरा हटके

चिकित्सक दवा लगाकर या फिर सर्जरी कर खून को बंद तो कर देते हैं लेकिन घाव जल्दी से ठीक नहीं होता है। ऐसे में उसे भरने को लेकर दवा दी जाती है। कई बार घाव कई दिनों तक नहीं भरता है। ऐसे में आयुर्वेद में ऐसा काढ़ा है जिनको लगाने से घाव जल्द भर जाता है।

तमिलनाडु की एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार, इनके अन्दर है जज़्बा बड़े नेताओं से लड़ने का !

काढ़े से कई निदान

पीपल, गूलर, बरगद, पारस पीपल व प्लक्ष के पेड़ की छाल को अच्छे से कूटकर मिला लें। फिर दो चम्मच कूटी हुई छाल को एक गिलास पानी में मिला लें। इसे आधा गिलास होने तक उबालें। बाद में ठंड़ा होने पर इसे दो बार घाव पर लगाएं।

यह काढ़ा पाइल्स की सूजन, कील-मुहांसे व अन्य प्रकार की सूजन को ठीक करने में फायदेमंद है। नियमित रूप से इसका प्रयोग करने से फायदा होता है।

LIVE TV