इस एक्टर ने गाड़े अपने अभिनय के झंडे, कहानी सुनकर हो जाएंगे आप भी प्रेरित

गेम ऑफ थ्रोन्स की लोकप्रियता तो हर जगह देखी जा रही है. इससे कई किरदार इतने मशहूर हो गए कि वे रातों कात स्टार्स बन गए. आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक अभिनेता की जिनका नाम पीटर डिक्लेंज है. उनकी कहानी किसी भी शख़्स के लिए प्रेरणादायक हो सकती है. उनका कद भले ही सामान्य से छोटा हो लेकिन उन्होंने कभी भी इसे अपनी जिंदगी में बाधा नहीं बनने दिया बल्कि अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से दुनिया भर में पहचाने जाने लगे.

 

 

got

पीटर का जन्म 1969 में अमेरिका में हुआ था. उन्हें एकोंड्रोप्लासिया नाम की एक बीमारी थी. इस बीमारी के चलते उन्हें बौनेपन का शिकार होना पड़ा. इस बीमारी में हड्डियों में भी काफी असर पड़ता है. जाहिर है, पीटर अपने हालातों के चलते काफी तनाव में रहते थे. उन्होंने कहा कि मैं जब छोटा था, तब काफी गुस्से में रहता था और मैं मन ही मन अपने आप से बातें करता था और ज्यादा लोगों से खुल भी नहीं पाता था. मेरे आत्मविश्वास को भी शुरुआत में झटका लगा था लेकिन धीरे धीरे मैं इससे उबर गया था.

पटियाला हाई प्रोफाइल सीट पर इन दिग्गजों के बीच होगी कांटे की टक्कर

कॉलेज से पासआउट होने के बाद 1991 में उन्होंने न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया था. वहां उन्होंने एक्टिंग का कोर्स करने का फैसला किया. उनके संघर्ष की कहानी को यूं बयां किया जा सकता है कि वे एक ऐसे अपार्टमेंट में रहते थे जहां चूहों का भारी जमावड़ा था. ये भी कहा जाता है कि इन चूहों से निजात पाने के लिए  उन्होंने एक बिल्ली भी पाली थी. इसके बाद उनके साथ ये बिल्ली एक दशक तक साथ रही थी. पीटर पहले से जानते थे कि उनके हालातों को देखते हुए उन्हें ज्यादातर ऐसे ही रोल्स मिलेंगे जिनमें उनका मजाक उड़ने की संभावना ज्यादा होगी. यही कारण है कि उन्होंने ऐसे सभी असंवेदनशील रोल्स को ना करने का फैसला किया था जो आर्थिक तौर पर उनके लिए काफी कठिन भी था. हालांकि, पीटर ने सिर्फ ऐसे किरदारों की ही परवाह की जिनमें गहराई की संभावना ज्यादा थी. इसी के चलते उन्हें काफी समय बाद अच्छे ऑफर्स आने शुरू हुए थे.

LIVE TV