पीएम मोदी से टकराया इस्लामाबाद का ‘चायवाला’, फिर मीडिया के सामने खोला पाकिस्तान का शर्मनाक सच

इस्लामाबाद का चायवालाभारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा सर्जिकल स्ट्राइक पर हो रही है। भारत में लोग सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं तो पाकिस्तान में उनसे बदला लेने की तरकीबें निकाली जा रही हैं। ट्विटर पर इस्लामाबाद का चायवाला इतना फेमस हो गया है कि उसकी तुलना पीएम मोदी से की जा रही है। इस्लामाबाद के ही फोटोग्राफर जवेरिया अली ने इस चायवाले की तस्वीर खींची है और इंस्टाग्राम पर चाय वाला टेक्स्ट के साथ शेयर की।

इस्लामाबाद का चायवाला

यह तस्वीर इस्लामाबाद के इतवार बाजार की है। इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर चार-पांच दिन में ही वायरल हो चुकी है। पाकिस्तान में इस तस्वीर को लोग फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। ये लोग इस चायवाले की तुलना पीएम मोदी से कर रहे हैं।

पाकिस्तान की लड़कियां इस चायवाले से शादी तक करने को बेताब हैं। इसके नाम के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे शेयर किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, उसे फिल्म में काम करने का ऑफर भी मिल रहा है। लेकिन जब इस चायवाले को अपने बारे में ये बातें पता चलीं तो उसे मीडिया के सामने ही पीएम नरेंद्र मोदी से माफी मांग ली। उसने कहा कि मेरी तुलना किसी प्रधानमंत्री के साथ नहीं की जा सकती है। मैं अपना पेट भरने के लिए चायवाला बना हूं। देश चलाना मेरे बस की बात नहीं है।

इस चायवाले का नाम तो जाहिर नहीं हो पाया है लेकिन उसके इस बयान के बाद पाकिस्तान में उसका विरोध जरूर शुरू हो गया है। पहले जहां ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उसकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे, वहीं अब विरोध शुरू हो गया है।

ट्विटर पर तो लोग इस युवा को पाकिस्तान से निकालने की बात भी कह रहे हैं। हाल यह है कि इस्लामाबाद के जिस बाजार में यह लड़का चाय बेच रहा है, अब वहां लोग इससे दूरी बनाने लगे हैं।

LIVE TV