इराक में सुरक्षाबलों ने आईएस के कब्जे वाले इलाके मुक्त कराए
बगदाद। इराकी सुरक्षाबलों ने अल-बगदादी शहर के पास के ग्रामीण इलाकों को आज मुठभेड़ के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से मुक्त करा लिया। देश के पश्चिमी प्रांत अनबर में चार दिनों के संघर्ष के बाद इन इलाकों को आईएस के कब्जे से मुक्त कराया गया।
ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड ने बयान में कहा कि सैन्य टुकड़ियां और संबद्ध सुन्नई कबायली लड़ाके प्रांतीय राजधानी रमादी से लगभग 190 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिमी शहर अल-बगदादी के ग्रामीण इलाके जजिरात अल-बगदादी से आईएस आतंकवादियों को खदेड़ने में सफल रहे।
बयान में हालांकि झड़पों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, पर यह बताया गया है कि इस दौरान आईएस के 10 से अधिक आतंकवादी मारे गए और कई भाग खड़े हुए।