इन फिल्मों को झेलनी पड़ी आलोचना की मार, फिर भी कर ली बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. कबीर सिंह के गुस्सैल और पोजेसिव किरदार की सोशल मीडिया पर लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म की जबरदस्त कमाई का एक कारण इसी आलोचना को ही बताया जा रहा है. हालांकि एक धड़ा ऐसा भी है जिन्हें कहानी काफी पसंद आई है. पर ये भी सच है कि नेगेटिव पब्लिसिटी के बावजूद भी ये फिल्म काफी कमाई करने में सफल रही है. जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में, जो विवादों के चलते खूब चर्चा में रही और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की.

my name is khan

करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म माई नेम इज़ खान को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. दरअसल शाहरुख खान के बयान के बाद शिवसेना लीडर बाल ठाकरे नाराज़ हो गए थे. शाहरूख ने कहा था कि आईपीएल में पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों को शामिल होना चाहिए. इस पर बाल ठाकरे ने कहा था कि शाहरुख को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि 2008 में पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकियों ने भारत पर हमला किया था. उन्होंने शाहरुख की फिल्म के खिलाफ प्रोटेस्ट की धमकी भी दी थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने 50 शिवसेना के सदस्यों को दंगा भड़काने और फिल्म की स्क्रीनिंग को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था और विदेशों में भी फिल्म ने जमकर कमाई की थी.

padmavat

फिल्म पद्मावत में एक बार फिर संजय लीला भंसाली को विवादों का सामना करना पड़ा था. करणी सेना ने संजय लीला भंसाली के साथ सेट पर पहुंचकर हिंसा की थी. इसके अलावा फिल्म की रिलीज़ के समय भी करणी सेना ने काफी उत्पात मचाया था. करणी सेना का दावा था कि रानी पद्मावती को फिल्म में बेहद गलत सेंस में दिखाया गया है और फिल्म में कई तथ्य गलत दिखाए हैं. फिल्म के एक्टर्स को नुकसान पहुंचाने की धमकियां मिली थी. फिल्म को मिले जबरदस्त विरोध और प्रशासन के हाथ खड़े कर देने के चलते फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत कर दिया था.

ramleela

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी फिल्म रामलीला के सेट से ही शुरू हुई थी. साल 2013 में आई इस फिल्म को हालांकि अपने टाइटल के चलते विवादों का सामना करना पड़ा था. दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ एक पेटीशिन फाइल की गई थी जिसमें कहा गया था कि इस फिल्म के सहारे हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने की कोशिश है. ये भी कहा गया था कि फिल्म के टाइटल राम लीला के चलते लोग इस फिल्म को धार्मिक समझेंगे लेकिन फिल्म में हिंसा, वल्गैरिटी है जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. इसके बाद फिल्म का नाम बदलकर ‘रामलीला’ से ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ रख दिया गया था.

pk

साल 2014 में आई पीके एक ऐसी फिल्म है जो देश की धार्मिक गतिविधियों को एक नए सिरे से देखने की कोशिश कर रही थी. हालांकि इस फिल्म से शिवसेना काफी नाराज़ दिखी थी और फिल्म पर हिंदू समुदाय की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया था. इस फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग की गई थी और फिल्म की स्क्रीनिंग पर उत्पात मचाने की धमकियां भी मिली थी.

madras cafe

मद्रास कैफे श्रीलंका में हुए गृह युद्ध की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में पॉलिटिकल तथ्यों और रिसर्च की मदद से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौत की घटना को भी दिखाया गया था. साल 1991 में हुई इस घटना की जिम्मेदारी तमिल टाइगर रेबेल्स ने ली थी. कई लोगों ने इसे एंटी तमिल फिल्म बताया था क्योंकि फिल्म में कुछ तमिल लोगों को आतंकवादी दिखाया गया था.

kabir singh

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह महज 5 दिनों में 100 करोड़ कमा चुकी है. इसके साथ ही ये फिल्म शाहिद कपूर की सबसे बड़ी सोलो फिल्म बन चुकी है. शाहिद कपूर हालांकि कबीर सिंह के किरदार की आलोचनाओं से पूरी तरह से बेपरवाह हैं और फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं.

 

LIVE TV