इनोवा और बोलेरो की जोरदार टक्कर में तीन विदेशी पर्यटक सहित 5 लोग घायल

Report – Ravi Pandey

सोनभद्र – सोनभद्र में वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग पर रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के जिलाधिकारी कार्यालय मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार इनोवा और बोलेरो में टक्कर हो गयी।

जिसमे तीन विदेशी सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायल विदेशी नागरिकों को जिला अस्पताल पहुचाया , जहां चिकित्सकों ने सभी घायलो को वाराणसी रेफर कर दिया।

इस दुर्घटना में बोलेरो चालक ने बताया कि वह कलेक्ट्रेट से निकल रहा था कि एक तेज रफ्तार में इनोवा सामने आ गयी जिसकी वजह से इनोवा में सवार पांच लोगो को चोट आयी है। वही जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि चार विदेशी सहित पांच लोग घायल हुए थे जिनका प्राथमिक उपचार करके ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया है, सभी घायलो की स्थिति सामान्य है।

सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के कलेक्ट्र्रेट मोड़ के पास वाराणसी से अनपरा जा रहे इनोवा सवार विदेशी नागरिक जो कि अनपरा डी पावर परियोजना में कार्यरत है कि इनोवा गाड़ी जिलाधिकारी कार्यालय से आ रही बोलेरो से टकरा गई।

जिसमें ए योन हुई 38 वर्ष , जियान 25 वर्ष महिला व जान एनी मू 38 वर्ष सभी निवासी बीजिंग , चीन के है।यह लोग अनपरा डी परियोजना में कार्यरत है। पुलिस ने सभी घायलो को जिला अस्पताल में इलाज के उपरांत चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

इस दुर्घटना में घायल बोलेरो चालक ने बताया कि वह कलेक्ट्रेट से निकल रहा था कि एक तेज रफ्तार में इनोवा सामने आ गयी जिसकी वजह से इनोवा में सवार पांच लोगो को चोट आयी है जबकि बोलेरो में सवार सभी लोग बच गए।

बाल संप्रेक्षण गृह में बीमारी फैलने से प्रशासन में हड़कंप, 62 बच्चे बीमार

वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि चार विदेशी सहित पांच लोग घायल हुए थे जिनका प्राथमिक उपचार करके ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया है, सभी घायलो की स्थिति सामान्य है।

LIVE TV