बाल संप्रेक्षण गृह में बीमारी फैलने से प्रशासन में हड़कंप, 62 बच्चे बीमार

REPORT-AMRIT

बस्तीः बस्ती राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में बाल कैदियों में वायरल से खांसी, बुखार, पेट दर्द की सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में डाक्टरों की टीम लगाकर संप्रेक्षण गृह में बंद बच्चों की जांच कराई गई।

जिसमे 62 बच्चों की जांच कराई गई जिसमे 7 बच्चे वायरल बुखार व खांसी से पीड़ित मिले जब्कि एक बच्चे ने पेट दर्द की शिकायत की, डाक्टरों ने बीमार बच्चों को दवा दी, इस के अलावा वायरल की आशंका को देखते हुए सभी बच्चों के ब्लड सैपलिंग कराने का एडीएम ने निर्देश दिया है।

गौरतलब है कल रूटीन में बच्चों की जांच करने के लिए डाक्टरों की टीम संप्रेक्षण गृह गई थी, जिसमें 62 बच्चों की जांच की गई थी, जिसके बाद इस तरह की खबरें आने लगी की बाल संप्रेक्षण गृह में 62 बच्चे वायरल बीमारी की चपेट में हैं।

वर्दी पर दाग! चोरी के आरोप में युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

जिसके बाद दोबार आज डाक्टरों की टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, एडीएम रमेश चन्द्र का कहना है की 6-7 बच्चों को हल्की-फुल्की खांसी आ रही है और 1 बच्चे ने पेट दर्द की शिकायत की है, इस में कोई चिंता की बात नहीं है, बाकी बच्चे स्वस्थ्य हैं, वायरल की आशंका को देखते हुए बच्चों के ब्ल्ड सैंपलिंग का निर्देश दिया गया है।

 

LIVE TV