इटावा में 15 साल से प्रशासन की उदासीनता झेल रही पानी की टंकी, जल निगम को नहीं कोई चिंता

REPORT-LUV KUMAR/ETAWAH

इटावा जिले के ग्राम सभा रामेत में प्रशासन की उदासीनता का एक उदाहरण सामने आया है। सरकार ने 15 साल पहले यहां पानी की टंकी का निर्माण करवाया था। लेकिन आज तक यह टंकी ग्राम वासियों के किसी काम नहीं आयी।

15 साल पहले सैफई ब्लॉक के अंतराल तैयार हुई इस टंकी पर न ही कोई ऑपरेटर तैनात है।

पानी की टंकी

प्रशासन ने भी कभी इसकी सुध लेना जरूरी नहीं समझा। गर्मी के मौसम में पानी की काफी किल्लत से जूझते लोगों को कभी इस टंकी का सहारा नहीं मिला।

जब ग्राम प्रधान पति से इस बारे में पूछा गया , उन्होंने बताया कि अधिकारियों से कई बार इस समस्या की शिकायत की गई लेकिन इसका हल नहीं निकला।

सुषमा जी के निधन से देश में शोक , उनके अंतिम संस्कार की तैयारी…

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर लाखों रुपए खर्च कर इस पानी की टंकी का निर्माण  जल निगम ने किया था। अब यह पानी की टंकी सिर्फ़ शोपीस बनकर रह गई है।सरकार के पैसों की बर्बादी का यह बेहतरीन उदाहरण है

LIVE TV