सुषमा जी के निधन से देश में शोक , उनके अंतिम संस्कार की तैयारी…

बीजेपी पार्टी कि कद्वारा नेता रही सुषमा स्वराज का कल रात निधन हो गया. वहीं देश में शोक मनाया जा रहा हैं. वहीं इस बीच बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के झंडे को आधा झुका दिया हैं. बतादें कि सुषमा जी का शव बीजेपी मुख्यालय लाया जायेगा.जहां सुषमा जी के अंतिम दर्शन होंगे. उसके बाद सुषमा का अंतिम संस्कार होगा.

 

खबरों के मुताबिक भारतीय राजनीति की दिग्गजों में शुमार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं रहीं. सुषमा के निधन की खबर जैसे ही मालूम चली, पूरा देश शोक में डूब गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन करके पीएम मोदी भावुक हो गए.

नगर पालिका अध्यक्ष से हो सरकारी धन की रिकवरी, सरकारी धन जौहर यूनिवर्सिटी में लगाने का आरोप

दरअसल सुषमा स्वराज के अकस्मात निधन से देश स्तब्ध है. सुषमा स्वराज भारत की सियासत की दमदार आवाज थीं. वे न सिर्फ एक सशक्त महिला नेत्री थीं, बल्कि राजनीतिक जीवन में भी एक सशक्त हस्ताक्षर थीं.

गृह मंत्री अमित शाह ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जाहिर की है. सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमित शाह ने कहा कि उनके निधन से भारत की राजनीति को गहरी क्षति पहुंची है. लेकिन मंगलवार देर रात सुषमा को हार्ट अटैक आया. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया, मगर रात करीब 11 बजे के आस पास सुषमा स्वराज का निधन हो गया.

 

LIVE TV