इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पीएम मोदी से मिलने आएंगे भारत

नई दिल्ली। इजराइल के पीएम नेतन्याहू 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने भारत आएंगे। खबरों के मुताबिक, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कुछ ही घंटों के लिए भारत आएंगे, वे यहां पीएम मोदी से खास मुलाकात करने आ रहे हैं।

साथ ही ये भी बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू अभी हाल में इजराइल में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले ये कीर्तिमान देश के संस्थापक रहे डेविड बेन गुरियन के नाम था।

नेतन्याहू को पांचवीं बार के लिए इस साल प्रधानमंत्री चुना गया लेकिन सरकार बनाने में असमर्थ रहने के चलते उन्होंने फिर से चुनाव में जाने का फैसला किया है।

अगर आपके ट्विटर पर नहीं दिख रहा कोई ट्वीट , ना हो परेशान ट्विटर ही बताएगा इसकी वजह…

बता दें कि नेतन्याहू वर्तमान में भ्रष्टाचार को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग भी की जा रही है। प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर लगाए गए सारे आरोपों से इन्कार करते हुए इन्हें राजनीति से प्रेरित बताया है।

LIVE TV