इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कमेटी में क्या किया गया एलान, आप भी जान लें

पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों के साथ मारपीट के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा शाखा के सदस्य सोमवार से 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं। सोमवार सुबह छह बजे से मंगलवार की सुबह छह बजे तक हड़ताल रहेगी। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की वर्किंग कमेटी ने रविवार को एलान किया था। इसके बाद सोमवार सुबह सभी चिकित्सक एकजुट होकर हड़ताल पर चले गए। आज तोता के ताल स्थित आईएमए कार्यालय पर सभी चिकित्सक एकजुट होंगे और आगे की रूपरेखा बनाएंगे।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. अशोक शिरोमणि का कहना है कि 24 घंटे की हड़ताल में इमरजेंसी सेवाएं ही चलेंगी। अन्य किसी मरीज को नहीं देखा जाएगा।

आईएमए सचिव डॉ. ओपी यादव ने कहा चिकित्सा में हिंसा की जगह नहीं है। चिकित्सक भय में इलाज नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल, पैथोलॉजी लैब, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड समेत सभी चिकित्सकीय प्रतिष्ठानों पर कार्य नहीं होगा। मरीज हित में इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई हैं।

ऐसे संकेत बता रहें हैं कि आप भी हो सकते हैं सोशल फोबिया के शिकार, आत्म-सम्मान की कमी हो सकती है

निजी चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी, जिला अस्पताल इमरजेंसी समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक अलर्ट पर हैं।

सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स का कहना है कि निजी चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए एसएन प्राचार्य समेत सभी सीएचसी प्रभारियों को अपने यहां अतिरिक्त व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए हैं।

एसएन मेडिकल कालेज जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र चाहर का कहना है कि वह हड़ताल में शामिल नहीं हैं, लेकिन सभी डाक्टर काली पट्टी बांधकर चिकित्सकीय कार्य करेंगे।

LIVE TV