आज़म खान के बयानों से संतुष्ट नही है एसआईटी की टीम, आगे भी बुला कर सकती है पूछताछ

रिपोर्ट – फहीम खान 

उत्तर प्रदेश : सपा के कद्दावर नेता व रामपुर के सांसद आज़म खान के मामले में एसआईटी की टीम उनके द्वारा दर्ज कराए गए बयानों से संतुष्ट नही है। आलियागंज के किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में सांसद आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमों की विवेचना कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) चार बार की पूछताछ के बाद भी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है।

आज़म खान के बयानों से संतुष्ट नही है एसआईटी की टीम, आगे भी बुला कर सकती है पूछताछ

ऐसे में आजम खां को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि आजम खां का जवाब संतोषजनक नहीं है। वह ऐसे जवाब नहीं दे रहे हैं जिससे विवेचना में आगे बढ़ा जा सके।

क्या होने वाला है भारत में 26/11 जैसा हमला? पाक ने दिया भटकल बंधुओं को इस साजिश का जिम्मा

आजम खां पर आलियागंज के किसानों की पौने चार बीघा जमीन कब्जाने का आरोप है। इस आरोप में आलियागंज के 26 किसानों ने उन पर मुकदमा दर्ज करा रखा है। इन मुकदमों की विवेचना पुलिस की एसआईटी कर रही है।

एसआईटी अब तक सांसद आजम खां को चार बार महिला थाने बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। एसआईटी ने तो शनिवार को सांसद से ढाई घंटे तक मैराथन पूछताछ की। इसके बाद एसआईटी आजम खां के जवाब से संतुष्ट नहीं है।

वही आजम खां से पूछताछ करने वाले आईपीएस अधिकारी सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि सांसद आजम खां सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। उनका जवाब से विवेचना में आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आजम खां कुछ कागजात लेकर भी आए थे, लेकिन ये कागजात इन मुकदमों से संबंधित नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर आजम खां कह रहे हैं कि उनके पास जो भी जानकारी थी उन्होंने एसआईटी को बता दी है। इससे संबंधित कागजात भी उपलब्ध करा दिए हैं, लेकिन एसआईटी इससे संतुष्ट नहीं है।

सरकारी गौशाला में 22 से अधिक गोवंश की हुई मौत

ऐसे में आजम खां से एसआईटी आने वाले दिनों में भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस इस बारे में कुछ भी खुलकर नहीं कह रही है। मामले की जांच कर रहे सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि विवेचना के सभी बिंदुओं को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

LIVE TV